Do Ajnabee Movie Review

Aarya Babbar,Aman Verma,Ankit Bathla,Anu Mitra

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Do Ajnabee Movie Review: संजीव कुमार राजपुर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दो अजनबी' के अंदर इमोशंस, सस्पेंस और ट्विस्ट सहित ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। फिल्म देखने से पहले जान लीजिए कैसी है ये फिल्म?

कास्ट एंड क्रू

Aarya Babbar

Aman Verma

Ankit Bathla

Anu Mitra

Do Ajnabee Movie Review: शानदार एक्टिंग के साथ सस्पेंस से भरी है फिल्म की कहानी

Do Ajnabee Movie Review: संजीव कुमार राजपुर के निर्देशन में बनी 'दो अजनबी' एक मर्डर मिस्ट्री है। यह फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लोगों ने फिल्म देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की है और उन्हें यह पसंद आई है। फिल्म में आर्य बब्बर, अमन वर्मा, अंकित बठला, अनु मित्रा, सनी ठाकुर और कुरुश देबू जैसे कई कलाकार मौजूद हैं, जिनका काम लोगों को पसंद आया है। ब्लॉकबस्टर फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'दो अजनबी' एक दिलचस्प कहानी है, जो अंत तक लोगों का फिल्म को देखने का उत्साह खत्म नहीं होने देती है। फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू।
मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है फिल्म
'दो अजनबी' एक मर्डर मिस्ट्री है, जो अपने हर सीन के साथ आपके सस्पेंस को बनाए रखती है। निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से बनाया है। फिल्म देखते-देखते आप अंत तक अनुमान नहीं लगा पाएंगे कि कहानी किस ओर जा रही है और इसका असली विलेन कौन है। फिल्म में सभी एक्टर्स के काम की खूब तारीफ की है। हर एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी ढंग से निभाया है। इतना ही नहीं डायरेक्टर एक्टर्स से फिल्म में अच्छा काम निकलवाने कामयाब रहे हैं।
स्टारकास्ट
आर्य बब्बर, अमन वर्मा, अंकित बाथला और अनु मित्रा ने फिल्म 'दो अजनबी' में अहम भूमिका निभाई है, जो फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखने में सफल रहे हैं। सनी ठाकुर और कुरुष देबू ने जो किरदार निभाया, उससे वो फिल्म की कड़ियां जोड़ने में कामयाब रहे हैं। एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री क्लियर है, जो सिनेमाई अनुभव को बढ़ाती है।
म्यूजिक और साउंडट्रैक
दीपक गुप्ता ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है, फिल्म का म्यूजिक इमोशन और आगे की चीजों को जोड़ने में मदद करता है। फिल्म में पलक ने सोलो ट्रैक के साथ पाकीजा गाना गाया है। म्यूजिक फिल्म के मूड और माहौल को बनाए रखता है, जिससे आपको एक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।
क्यों देखनी चाहिए फिल्म?
अगर पर थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो 'दो अजनबी' आपको जरूर देखनी चाहिए। इस मर्डर मिस्ट्री में आपको सस्पेंस और ड्रामा का बेजोड़ कॉम्बिनेशन मिलेगा। फिल्म को बहुत अच्छी तरह से पेश किया गया है। स्टारकास्ट ने भी शानदार काम किया है। ऑडियंस को इसे देखने के बाद एक एक्सपीरियंस मिलने वाला है। फिल्म पूरी तरह इमोशंस, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins