Do Aur Do Pyaar Review: विद्या बालन और प्रतीक गांधी की जोड़ी ने दिखाया कमाल, जानें कैसी है फिल्म
Do Aur Do Pyaar Review: विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सैंमिथल राममूर्ति की फिल्म दो और दो प्यार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू।
Do Aur Do Pyaar (credit Pic: Instagram)
कास्ट एंड क्रू
Do Aur Do Pyaar Review: शीर्षा गुहा ठाकुरता की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) और सैंथिल राममूर्ति (Senthil Ramamurthy) ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। फिल्म में काव्या (विद्या बालन) और अनिरुद्ध ( प्रतीक गांधी) की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों शादीशुदा जिंदगी से बाहर प्यार ढूंढ़ते हैं। फिल्म में शादी शुदा जिंदगी में चल रही उथल-पुथल, बेवफाई और फिर से प्यार को खोजने की चुनौतियों को दिखाया गया है।
Do Aur Do Pyaar Review: स्टोरीलाइऩ
डेंटिस्ट काव्या (विद्या बालन) ने बिजनेसमैन अनिरुद्ध (प्रतीक गांधी ) से शादी की है। दोनों की शादी को 12 साल हो गए है। शादी के कुछ सालों तक दोनों की लाइफ खुशियों से भरी थी। लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के कटे रहते हैं। दोनों के बीच कोई कनेक्शन नहीं हैं। दोनों शादी के बाहर प्यार तलाश रहे हैं। काव्या फोटोग्राफर विक्रम (सैंथिल राममूर्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अनिरुद्ध भी एक्ट्रेस बनने आई नोरा (इलियाना डिक्रूज) के प्यार में है। दोनों अपने पार्टनर्स के बारे में बताकर इस शादी को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन इस बीच काव्या के दादा का निधन हो जाता है। दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के करीब आते हैं। अब काव्या और अनिरुद्ध अपनी शादी बनाए रखेंगे या अपने पार्टनर को चुनेंगे। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
Do Aur Do Pyaar Review: परफॉर्मेंस
विद्या और प्रतीक ने अपने किरदार के हर पहलु को बखूबी से दिखाया है। विद्या और प्रतीक की केमिस्ट्री काफी शानदार है। इलियाना और सैंथिल ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। चारों ने स्टोरी लाइन के हिसाब से बेहतरीन काम किया है। फिल्म दूसरे हाफ में खींची हुई लगती है। फिल्म की निर्देशक शीर्षा गुहा ने बिना लंबे-चौड़े डायलॉग्स के हर इमोशन को दिखाया है। कार्तिक विजय ने दमदार सिनेमैटोग्राफी की है। उन्होंने फ्रेम में हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखा है।
Do Aur Do Pyaar Review: क्यों देखें फिल्म
अगर आप विद्या बालन के फैन हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें। फिल्म में विद्या का चुलबुलापन और इंटेंस दोनों किरदार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में कोई हीरो या विलेन नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
विजय वर्मा की दुल्हन बनने वाली हैं तमन्ना भाटिया, इस बात से मिला हिंट
Pushpa 2: श्रीलीला और अल्लू अर्जुन के धमाकेदार आइटम सॉन्ग के लिए हो जाइए तैयार, कुछ ही घंटों में हो रहा है रिलीज
C.I.D 2: इस दिन शुरू हो रहा है सबका फेवरेट शो सीआईडी सीजन 2 , जाने कब और कहाँ देख सकते हैं नए एपिसोड
AR Rahman के तलाक से नाम जुड़ने पर Bassist Mohini ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे पता है ये सब क्या चल रहा है...'
गोविंदा को गुपचुप डेट कर रही थी नीलम कोठारी? एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited