Dukaan Movie Review: सिद्धार्थ-गरिमा की दुकान का नहीं उठा शटर, जानिए कैसी है मोनिका पांवर की फिल्म?
Dukaan Movie Review: सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल की दुकान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से सिद्धार्थ और गरिमा ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। दुकान की कहानी सेरोगेसी पर आधारित है। फिल्म में मोनिका पांवर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। मोनिका ने फिल्म में शानदार काम किया है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म।
Dukaan Movie Review (credit Pic: Instagram)
कास्ट एंड क्रू
Dukaan Movie Review: राइटर सिद्धार्थ सिंह और गरिमा की वहल की फिल्म दुकान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से दोनों ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। इस फिल्म में मोनिका पंवार,सिकंदर खेर,मोनाली ठाकुर,सोहम मजूमदार,हिमानी शिवपुरी मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ और गरिमा इससे पहले 'राम लीला: गोलियों की रासलीला', 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' जैसी फिल्में लिख चुके हैं। इसके बावजूद अपनी फिल्म दुकान के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। दुकान में सेरोगेसी जैसी गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है।
Dukaan Movie Review: स्टोरीलाइन
फिल्म की कहानी सेरोगेट जैस्मिन पटेल (मोनिका पंवार) अपने अजन्म बच्चे के साथ भाग जाती हैं। जैस्मिन वो लड़की हैं जो अपने शर्तों पर जीवन जीना पसंद करती हैं। जवान होते हुए भी जैस्मीन अपने से दोगुने उम्र के व्यक्ति से शादी कर लेती है। जैस्मीन को बच्चे पसंद नहीं है लेकिन पैसों के खातिर वो विधवा होने के बावजूद सेरोगेट मां बनने का फैसला करती हैं। जैस्मिन दीया (मोनाली ठाकुर) और अरमान (सोहम मजूमदार) के बच्चे की सेरोगेट बनती है। इस दौरान उसे बच्चे से लगाव हो जाता है और उसके लेकर भाग जाती है। अब इस बच्चे पर किसका हक है। अरमान या दीया का। या फिर उसे जन्म देने वाली जैस्मिन का।इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
Dukaan Movie Review: कलाकारों की परफॉर्मेंस
जैस्मिन जैसे किरदार के लिए मोनिका पंवार ने सही शुरुआत की। फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है। सेरोगेट मदर के रूप में में मोनिका ने बेहतरीन एक्टिंग की हैं। हिमानी शिवपुरी (जैस्मिन की मां) और सिकंदर खेर ज्यादा समय तक स्क्रीन पर नजर नहीं आए। इस वजह से उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। मोनाली ठाकुर,सोहम मजूमदार भी फिल्म में ठीक-ठाक लगे। फिल्म में सेरोगेट का रोल करने वाली बाकी महिलाएं भी खास प्रभावी नहीं लगी। पहले हाफ तक जैस्मिन के किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे। सेकंड हाफ के बाद फिल्म की कहानी बिखर जाती है। आप कही भी खुद को कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited