Duranga Season 2 Review: सीट से उठने का मौका नहीं देगी गुलशन देवैया और दृष्‍ट‍ि धामी की सीरीज, पढ़ें रिव्यू

Duranga Season 2 Review: रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'दुरंगा 2' का दूसरा पार्ट निर्माताओं ने जी5 पर पेश कर दिया है। पहला पार्ट देख चुके लोग दूसरे पार्ट को देखने से पहले इस रिव्यू को जरुर पढ़ लें।

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5
Duranga Season 2 Review

Duranga Season 2 Review

कास्ट एंड क्रू

Gulshan Devaiah

Amit Sadh

Drashti Dhami

Duranga Season 2 Review: डायरेक्टर्स अक्सर नया कुछ करने के चक्कर में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इस समय बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज को अधूरा इसलिए छोड़ा जा रहा है ताकि वो दूसरे पार्ट में दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर ना छोड़ सकें। इस सिलसिले को जारी रखते हुए मशहूर डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने वेब सीरीज 'दुरंगा 2' के दूसरे पार्ट को लोगों के बीच पेश किया है। दूसरा पार्ट वहीं से शुरू होता है, जहां मेकर्स ने पहला पार्ट छोड़ा था। नेक्स्ट पार्ट को शुरू करने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू...
कहानी
सम्‍म‍ित पटेल को होश आ गया है और अभिषेक के जरिए अपनी याददाश्त वापस लाने की मशक्कत करता है। इस दौरान में देखा जाएगा कि अपने पिता के साथी की तलाश में अभिषेक का सामने किस तरह सम्मित से होता है। दूसरे पार्ट में मेकर्स ने यही दिखाने की कोशिश की है कि क्या अभिषेक सम्मित की सच्चाई का पता लगाने में कामयाब होता है या नहीं। इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड हैं। थ्रिलर और सस्पेंस से भरी यह सीरीज आपको पसंद आने वाली हैं। शुरुआत भले ही धीमी होती हैं लेकिन अंत आते-आते आपको दिलचस्पी इसे देखने में बढ़ती जाएगी।
एक्टिंग
अमित साध ने अपने किरदार को बड़ी अच्छी तरह से निभाया है। इस बाद मेकर्स ने सीरीज में उनका रोल बड़ा रखा है। गुलशन देवैया की एक्टिंग आपको दीवाना बना देगी। वहीं दृष्‍ट‍ि धामी को इरा पटेल के किरदार में देख फैन्स उनकी अदाकारी के कायल हो गए हैं। फिल्म में इन लीड एक्टर्स के अलावा दिव्या सेठ, बरखा बिष्ट, राजेश खट्टर, अभिजीत खांडकेकर और गणेश यादव के काम को भी खूब तारीफ हुई है।
ये हैं खामियां
'दुरंगा 2' की शुरुआत काफी धीमी रहती है लेकिन धीरे-धीरे इसकी कहानी में नए-नए मोड़ आने लगते हैं। 'दुरंगा 2' के हर एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं। अगर आप क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस सोसियोपैथिक सीरियल किलर वाली इस सीरीज को आप देख सकते हैं। ये सीरीज कोरियाई ड्रामा 'फ्लावर ऑफ एविल' की ऑफिश‍ियल हिंदी रीमेक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Heartbeats Pyaar aur Armaan रोमांस और कॉमेडी का धमाका है हर्ष बेनीवाल और शिवांगी जोशी की सीरीज नहीं करेगी बोर

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Pushpa 2 The Rule Movie Review सीट से उठने नहीं देगा फिल्म का क्लाइमैक्स पुष्पाराज की ही नहीं भंवर सिंह की भी एक्टिंग देख कांप जाएगी रूह

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited