Eileen Movie Review: डर पैदा करती है Anne Hathaway की मूवी, क्राइम-थ्रिलर लवर्स नहीं करें मिस
Eileen Movie Review in Hindi
होमासिन मैकेंजी का एलीन के रोल में नजर आना काफी दिलचस्प है, दर्शकों के लिए फिल्म एक नयापन लेकर आती है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर जिस तरह का वादा करता है, फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरती नहीं दिख रही है। ऐनी हैथवे रेबेका के अपने रोल में बेहतरीन नजर आ रही हैं। फिल्म में वे सभी चीजें मौजूद हैं जो एक फिल्म को किसी और क्राइम थ्रिलर फिल्म से अलग बनाते हैं। आज कल हर कोई एक परफेक्ट क्राइम थ्रिलर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इस बीच काफी कम लोग ही इसमें सफल होते हैं। यह फिल्म काफी हद तक यह करने में कामयाब हो पाई है।
कहानी और प्रदर्शन
हैथवे, जो हॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं, उनकी एक्टिंग की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है। इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया है। फिल्म में लीड रोल में थॉमसिन मैकेंजी, एक और असाधारण अभिनेत्री, जिन्होंने पहले द जस्टिस ऑफ बन्नी किंग और द पावर ऑफ द डॉग में अपनी योग्यता साबित की थी, इस फिल्म में एक परेशान यंग महिला की भूमिका में फिट बैठती हैं। जो एक सचिव के रूप में जेल में काम करती है। फिल्म में उसकी जिंदगी काफी मुश्किल दिखाई गई है।
फिल्म में रेबेका के जीवन को काफी समझदारी से दिखाया गया है। इसी वजह से यह फिल्म एक अच्छी क्राइम थ्रिलर बन पाई है। जब निराश एलीन जेल में अपने नए कलीग से मिलती है तो उसके मन में सवाल उठता है। खूबसूरत महिला जिससे हर कोई दोस्ती करना चाहता है यह कौन है? रेबेका कुछ समय बाद ही एलीन की जिंदगी को रोशन कर देती है।
एलीन खुद की देखभाल करना शुरू कर देती है। बस थोड़ी सी अधिक लिपस्टिक, खुद को निहारना यह सब चीजें शुरू हो जाती है। दोनों एक दूसरे से अलग होकर भी काफी एक जैसे है। दोनों इमोशनल है और एक दूसरे का साथ देने के लिए तैयार रहते हैं।
फिल्म देखें या नहीं?
फिल्म में क्राइम का पहलू ज्यादा पसंद नहीं आया, और इसकी एक वजह इसका बार बार रिपीट होना भी है। रेबेका को फिल्म में काफी कमजोर भी बताया गया है। हालांकि धीरे धीरे जिस तरह से वह अपनी जिंदगी बदलती हैस यह देखना काफी दिलचस्प बात है। यह दो पूरी तरह से विपरीत महिलाओं को बदला लेने के लिए एक साथ आते देखने की कहानी है। फिल्म देखने लायक है अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं तो। शायद आप फिल्म के क्लाइमैक्स से थोड़े निराश हो जाएं पर फिल्म एक अच्छी वन टाइम वॉच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited