Emergency Movie Review: सत्ता की जंग से ऊपर है इंदिरा गांधी का मुकाम, कंगना की एक्टिंग ने नहीं छोड़ी कोई कसर
Emergency Movie Review: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस पॉलिटिकल-बायोग्राफी में भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी को फिल्मी पर्दे पर उतारा गया है। कंगना की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने जाना चाहिए? यहां इस रिव्यू को पढ़कर इसका जवाब खोजते हैं।
Emergency Movie Review
कास्ट एंड क्रू
Emergency Movie Review: परिवार बड़ा या सत्ता? जनता बड़ी या कुर्सी? गलती बड़ी या उसका पछतावा? फिल्म इमरजेंसी को देखकर आपको सिर्फ भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी की जिंदगी और इमरजेंसी के बारे में ही जानकारी नहीं मिलने वाली, बल्कि इन सभी सवालों के जवाब भी भली-भांती मिलेंगे। "बहुत सीरियस है", "इतनी पॉलिटिक्स मुझसे नहीं झेली जाएगी" अगर आप ऐसा बोलने वाले इंसानों में से हैं तो कंगना रनौत की यह फिल्म, आपके लिए नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखना शायद सब के बस की बात नहीं। क्योंकि फिल्म में बिना मतलब को रोमांस या इंटरटेन करने के लिए फालतू के गाने नहीं डाले गए हैं। मूवी को काफी हद तक रियल रखा गया है, ताकी दर्शकों तक सच्चाई परोसी जाए। यहां फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं।
इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कहानी
फिल्म की कहानी एक बच्ची से शुरू होती है, जिसे अपनी बुआ नहीं पसंद। उनकी शिकायत लगाने वह अपने दादू के पास जाती है, जहां उसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख मिलती है। जिसके बाद इंदिया गांधी के उनके पति फिरोज गांधी, पिता जवाहर लाल नेहरू के साथ रिश्ते पर रौशनी डाली जाती है। जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है, धीरे-धीरे हम एक इंसान के तौर पर इंदिया गांधी को बढ़ता हुआ भी देखते हैं। जिस तरह से उनके भीतर एक आत्मविश्वास बढ़ता रहता है। मूवी में भारत-पाकिस्तान युद्ध, दूरे देशों के साथ भारत के रिश्ते और भारतीय आपातकाल के समय को दिखाया जाता है। कहानी इंदिया गांधी की जिंदगी पर, सच्चाई की रौशनी डालने का एक प्रयास है।
इमरजेंसी मूवी रिव्यू: एक्टिंग और परफॉर्मेंस
कंगना रनौत, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रोल में बेहतरीन दिख रही हैं, उनकी परफॉर्मेंस शब्दों से परे है। कंगना की एक्टिंग देख किसी को भी हैरानी हो सकती है। फिल्म देख एक पल के लिए आप भूल जाते हैं कि वास्तव में यह भूमिका कंगना निभा रही हैं या खुद इंदिरा गांधी। जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर भी अच्छे दिखे हैं। पुपुल जयकर के रूप में महिमा चौधरी, जगजीवन राम के रूप में सतीश कौशिक, और अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े ने भी ठीक-ठाक काम किया है। हालांकि, यह हर कंगना रनौत स्टारर फिल्म में एक ट्रेंड बन गया है जहां वह बाकी एक्टर्स पर भारी पड़ती है, "आपातकाल" भी एक ऐसी ही फिल्म है।
इमरजेंसी मूवी रिव्यू: डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी
इस फिल्म के जरिए कंगना रनौत ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया है। डायरेक्टर की कुर्सी पर भी कंगना का काम बेहतरीन नजर आया है। जिस तरह के सीन और फिल्म के पेस उन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर जारी रखी है, वह सच में तारीफ के काबिल है। मूवी के कई सीन, भयानक लगते हैं पर फिल्म की सबसे अच्छी चीज उनका बैकग्राउंड स्कोर और इसके गाने हैं।
इमरजेंसी मूवी रिव्यू: फिल्म देखें या नहीं?
अगर आप इंदिया गांधी की जिंदगी और भारतीय आपातकाल के बारे में जानने के लिए इंडस्टेड हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है। मूवी एक्टिंग की मास्टर क्लास भी है। हमारे हिसाब से फिल्म को बड़े पर्दे पर यकीनन देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
Priyanka Chopra पहुंची हैदराबाद !! महेश बाबू की 'SSMB29' में एंट्री होने के लोगों ने लगाए कयास
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
YRKKH Spoiler: अभिरा पर झूठा इल्जाम लगाकर इज्जत तार-तार करेगा अरमान, भरी महफिल में बीवी को बनाएगा भिखारी
Emergency Movie Box Office Collection Day 1: पहले दिन केवल इतने करोड़ कमाएगी कंगना रनौत की फिल्म, मेकर्स हो सकते हैं निराश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited