Fair Play Movie Review
fair play

Phoebe Dynevor,Alden Ehrenreich

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

Fair Play Movie Review: फोएबे डायनेवर और एल्डेन एरेनरीक स्टारर 'फेयर प्ले' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन क्लो डोमोंट ने किया है, जिसके हर सीन में दर्शकों को एंटरटेनमेंट मिलेगा।

कास्ट एंड क्रू

Phoebe Dynevor

Alden Ehrenreich

Fair Play Movie Review: देखने लायक है फोएबे और एल्डेन की 'फेयर प्ले', हर एक सीन में मिलेगा एंटरटेनमेंट

Fair Play Movie Review: फोएबे डायनेवर और एल्डेन एरेनरीक स्टारर क्राइम थ्रिलर 'फेयर प्ले' (Fair Play) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। मूवी का निर्देशन क्लो डोमोंट ने किया है। 'फेयर प्ले' मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में फोएबे डायनेवर और एल्डेन एरेनरीक का किरदार देखने लायक है। लेकिन मूवी की शुरुआत जिस जबरदस्त अंदाज में होती है, अंत तक वह दर्शकों के लिए उतनी ही बड़ी सिर दर्द बन जाती है।
क्या है आखिर फेयर प्ले
'फेयर प्ले' (Fair Play) मूवी में फोएबे डायनेवर ने एमिली का किरदार निभाया है, वहीं एल्डेन एरेनरीक ल्यूक के रोल में नजर आए। दोनों ही एक हाई-प्रोफाइल वॉल स्ट्रीट फाइनेंस फर्म में साथ काम करते हैं। खास बात तो यह है कि दोनों दो साल से रिलेशनशिप में भी होते हैं, लेकिन इस बारे में किसी को भी पता नहीं होता। यहां तक कि उनके वर्क प्लेस पर भी इस चीज की मनाही होती है। लेकिन कपल एक-दूजे के प्यार में दीवाने होते हैं। हालांकि एक प्रमोशन दोनों के बीच दरार पैदा कर देता है। एमिली की पॉजिशन में बदलाव होता है, जिससे उसके और ल्यूक के बीच तनाव बढ़ जाता है। जहां ल्यूक दिन पर दिन शक्की होता जाता है तो वहीं एमिली चिंता और पछतावे में डूबती जाती है।
क्लो डोमोंट की डायरेक्टोरियन डेब्यू फिल्म 'फेयर प्ले' (Fair Play) किसी का भी ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है। लेकिन हैरत तो यह है कि मूवी ने दूसरे हाफ में इसे लगभग हॉरर फिल्म बना दिया है, क्योंकि मूवी में एमिली और ल्यूक के बीच तनाव बढ़ता ही जाता है। यहां तक कि कपल के बीच हो रही बातें भी धीरे-धीरे इतनी गंभीर हो जाती हैं, मानों दोनों ही एक-दूजे का कत्ल कर बैठेंगे।
कैसी है 'फेयर प्ले' में कलाकारों की एक्टिंग
फोएबे डायनेवर ने बतौर एमिली अपना किरदार बखूबी अदा किया है। खासकर फिल्म के आखिरी हिस्सों में उनका रोल ऐसा रहा कि उन्हें अवॉर्ड देना तो बनता है। वहीं एल्डेन एरेनरीक ने भी हर सीन में जान फूंकने की कोशिश की है। फिल्म देखकर कहा जा सकता है कि 'फेयर प्ले' एक गेम है, जिसे एमिली और ल्यूक एक-दूजे के साथ खेलते हैं। मूवी देखकर कह सकते हैं कि दोनों ही कलाकारों ने मूवी में दिखाए जा रहे इमोशन में जान डाली है। दूसरी ओर एडी मारसन ने भी फर्म के बॉस के तौर पर भूमिका बखूबी निभाई है।
क्या है 'फेयर प्ले' पर समीक्षकों की राय
फोएबे और एल्डेन स्टारर 'फेयर प्ले' (Fair Play) रिश्तों में हो रही बर्बादी को दर्शाता है। जिस तरह से उनका रिश्ता टूटता है, वह काफी चिंताजनक भी है। ऑफिस में बॉयज क्लब के बीच मौजूद एक मात्र औरत एमिली का अकेलापन दर्शकों पर छाप छोड़ सकता है। क्लो डोमोंट ने एमिली और ल्यूक, दोनों ही किरदारों को जबरदस्त अंदाज में हैंडल किया है। वहीं फोएबे डायनेवर ने भी इमोशन में आ रहे उतार-चढ़ाव को बखूबी दिखाया है। 'फेयर प्ले' का अंत ऐसा है, जिसके सीन पर लोग लंबे वक्त तक बात कर सकते हैं, साथ ही जेंडर स्टडी के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह केवल पुरुष और स्त्री के बीच रिश्ते की धारणा नहीं है, बल्कि इस बात पर भी जोर देता है कि आज के वक्त में दोनों एक-दूजे को कहां देखते हैं। कहा जा सकता है कि 'फेयर प्ले' जरूरत देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins