Fateh Movie Review: एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में कमाल निकले सोनू सूद, पर ये है फिल्म की सबसे खास बात

​Fateh Movie Review in Hindi: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की डॉयरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म फतेह (Fateh), आज 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यहां फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं, ताकि आप फैसला कर सकें कि फिल्म थिएटर्स में देखी जानी चाहिए या नहीं।

Fateh

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Realease Date

Jan 10, 2025

Duration

2 hr 10 mins
Fateh Movie Review in Hindi

Fateh Movie Review in Hindi

कास्ट एंड क्रू

Sonu sood

Vijay Raaz

Jacqueline Fernandez

Naseeruddin Shah

Fateh Movie Review in Hindi: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक बेहतरीन इंसान और कमाल के एक्टर भी हैं। सोनू सूद ने अपने डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाल ली है। उनकी लेटेस्ट फिल्म फतेह (Fateh) में सोनू सूद ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर लिया है। इस धमाकेदार एक्शन-ड्रामा फिल्म में सोनू सूद के साथ ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। रिलीज से पहले फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। जिसके बाद फैंस फतेह की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यहां इस रिव्यू पर नजर डालते हैं और जानते है कि क्या सच में सोनू सूद की यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने लायक है?

फतेह मूवी कहानी

फिल्म की शुरुआत, फतेह (सोनू सूद) की जिंदगी को दिखाकर होती है, जो काफी शांत और नॉर्मल नजर आती है। हालांकि अचानक फतेह की जिंदगी एकदम बदल जाती है। क्योंकि एक लड़की साइबर क्राइम का शिकार बनती है। रिटायर्ड स्पेशल ऑप्स ऑफिसर होने के नाते, फतेह को अपनी पुरानी दुनिया में लौटना पड़ता है। खुशी (जैकलीन फर्नांडिस), जो एक एथिकल हैकर है, उसके साथ मिलकर इस खतरनाक गैंग के खिलाफ मोर्चा खोलती है। इस लड़ाई में, फतेह न सिर्फ अपराधियों से लड़ता है, बल्कि अपने अतीत की परछाइयों को भी चुनौती देता है।

फतेह मूवी रिव्यु: डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर सभी का दिल जीत लिया है। सोनू सूद की फिल्म फतेह का एक्शन काफी बेहतरीन नजर आ रहा है। इसका अंदाज फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही लग गया था। हालांकि एक्शन के साथ ही फिल्म की कहानी भी काफी कसी हुई है, जो आपको आखिर तक बांधे रखने का काम करती है। फिल्म के दमदार चेज सीन, धुआंधार शूटआउट्स, और ऐसे जबरदस्त कॉम्बैट सीन्स जो आपकी धड़कनें बढ़ा सकते हैं। फिल्म को सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि एक इमोशनल कहानी की वजह से भी याद किया जाएगा। किस तरह से एक व्यक्ति इंसाफ के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। फिल्म में फाइट सीन की कोरियोग्राफी इतनी तेज और सटीक है कि हर पंच, गोली और चाकू का वार जैसे आपको महसूस हो। एक्शन के साथ ही फिल्म फतेह का साउंडट्रैक और बेहतरीन म्यूजिक भी आपको इम्प्रेस कर सकता है। फतेह के म्यूजिक एल्बम को अरीजीत सिंह और बी प्राक ने शानदार तरीके से बनाया है।
हॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर ली व्हिटेकर जिन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस, कैप्टन मार्वल और जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों में काम किया है, उन्होंने ने फतेह के एक्शन सीन को कोरियोग्राफ किया है।

फतेह मूवी रिव्यु: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

फिल्म में सोनू सूद की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है। एक एक्टर के तौर पर भी यह उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक कही जा सकती है। एक्शन सीन्स के साथ ही उन्होंने इमोशनल सीन्स को भी काफी बेहतरीन अंदाज से पेश किया है। वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है। फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह ने भी कमाल की एक्टिंग की है।

फतेह मूवी फिल्म देखें या नहीं?

'फतेह' 2025 की वह एक्शन थ्रिलर है, जो कुछ हटकर भी पेश कर रही है। अगर आप रोमांचक एक्शन, दिल को छूने वाली इमोशनल गहराई और शानदार एक्शन चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited