Fight club (credit pic: instagram)
क्रिटिक्स रेटिंग
3
Jul 2, 2021
Fight Club Review: फाइट क्लब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डेब्यू डायरेक्टर अब्बास ए रहमथ की क्राइम ड्रामा में Kaarthekeyan Santhanam और विजय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहलें रिव्यू पढ़ लें।
Fight Club Review: लोकेश कनगराज की क्राइम ड्रामा ने जीता फैंस का दिल, Kaarthekeyan Santhanam के दीवाने बने दर्शक
फिल्म की कहानी बेंजामीन यानी (Kaarthekeyan Santhanam) के इर्दगिर्द घूमती है जो उत्तर चेन्नई के युवाओं को अपराध के बजाय खेल की और प्ररित करने की कोशिश करता है। वहीं, सेल्वा यानी विजय कुमार एक शानदार फुटबॉलर होता है जो हत्या के आरोप में फंस जाता है। इस वजह से उसके जीवन की दिशा बदल जाती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब सेल्वा जिम्मेदार लोगों से बदला लेने का फैसला करता है। क्या बेंजामीन सेल्वा को गुनाहों के रास्तों से वापस ला पाएगा?
संबंधित खबरें
Fight Club Review: कलाकारों की परफॉर्मेंस
फिल्म में विजय कुमार, कार्तिकेयन संथानम ने शानदार काम किया है। फिल्म में दोनों ने अपने किरदारों को मजबूती के साथ निभाया है। इसके अलावा बाकी कलाकारों ने भी ठीक-ठाक काम किया है। निर्देशक अब्बास ए रहमथ ने फर्स्ट हाफ तक फिल्म में सभी चीजों को बखूबी पेश किया। सेकंड हाफ में फिल्म कमजोर पड़ गई। गोविंद वंसत के बैकग्राउंड साउड ने लोगों का दिल जीत लिया।
Fight Club Review: कहां हुई चूक
संबंधित खबरें
फिल्म की पटकथा दूसरे हाफ में काफी कमजोर नजर आती है। कई जगह पर फिल्म की कहानी बोरिंग लगती है। फिल्म में सेल्वा का स्ट्रगल और लव स्टोरी का एंगल बिल्कुल भी प्रभावी नहीं लगता है। दमदार परफॉर्मेंस होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited