Game Changer Review: तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे थिएटर्स, राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने किया कमाल

Game Changer Movie Review: आरआरआर की ग्रैंड सफलता के बाद राम चरण अपनी फिल्म चेंजर से दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं। यह फिल्म ना केवल 2025 की पहली बड़ी स्टार वाली फिल्म है, बल्कि 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। राम चरण की गेम चेंजर को दिल राजू ने तीन वर्षों में निर्मित किया है।

Game Changer Movie Review

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Action,Drama,Political

Game Changer Movie Review

Game Changer Movie Review

कास्ट एंड क्रू

ram charan

Kiara Advani

Game Changer Movie Review: आरआरआर की ग्रैंड सफलता के बाद राम चरण अपनी फिल्म चेंजर से दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं। राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को निर्माता शंकर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म ना केवल 2025 की पहली बड़ी स्टार वाली फिल्म है, बल्कि 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। राम चरण की गेम चेंजर को दिल राजू ने तीन वर्षों में निर्मित किया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कि राम चरण की फिल्म गेम चेंजर कैसी है।
कैसा है पहला पार्ट
गेम चेंजर का पहला पार्ट एक दिलचस्प फ्लैशबैक है, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। कहानी की शुरुआत मुख्यमंत्री (सत्यमूर्ति) के रूप में श्रीकांत से होती है, जो अपने बेटों, एसजे सूर्या और जयराम द्वारा निभाए गए किरदारों से घिरे हुए हैं। राम चरण आईएएस के रूप में एंट्री लेते हैं। जिसे एक अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस के माध्यम से दिखाया गया है। राम चरण और कियारा आडवाणी के बीच कई रोमांटिक सीन्स दिखाए गए हैं। दोनों लीड एक्टर-एक्ट्रेस के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की दिखाई गई है। ढोप गाने में कुछ शानदार डांस मूव्स हैं जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गाने में राम चरण अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट ठीक-ठाक सीन्स से भरा हुआ लगे, लेकिन जब राम नंदन चालाक मंत्री मोपीदेवी (एसजे सूर्या द्वारा अभिनीत) से भिड़ता है, तो फिल्म की रफ्तार काफी बढ़ जाती है। दर्शकों को फिल्म की कहानी और शानदार सीन्स बांधे रखते है और उसमें दिलचस्पी जगाती है।
एसजे सूर्या ने दिखाया एक्शन
गेम चेंजर के बहुत बेस्ट एक्शन सीन्स हैं, लेकिन कई जगहों पर कहानी कमजोर भी दिखी। कुछ सीन्स कम इस्तेमाल किए गए हैं। राम चरण राजनीतिक नेता अप्पन्ना के रूप में शानदार लग रहे हैं। राम चरण ने गेम चेंजर को अपने कंधों पर उठाकर एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की है। उनकी कमांडिंग स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्टिंग फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। राम चरण ने फिल्म को वन-मैन शो बना दिया है। वह हर फ्रेम में अलग नजर आते हैं। कियारा बेहतरीन दिखीं, लेकिन फिल्म में उनको लीड एक्ट्रेस को रोल में कोई ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। वहीं एसजे सूर्या ने अपने एक्टिंग से कमाल कर दिया। अंजलि ने भी अपने किरदार में चार चांद लगा दिए हैं। फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी भी फैंस को पसंद आ रही है।
मसाला एंटरटेनर बनी गेम चेंजर
स्वैग और स्टाइल से भरपूर, गेम चेंजर एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर है। फिल्म की कहानी में एक्शन, ड्रामा, सॉन्ग, रोमांस, अनोखी लोकेशन सब कुछ है। कहानी भी दर्शको को पसंद आ रही है। फिल्म का एक्शन और डायलॉगबाजी फिल्म को मनोरंजक बनाती है, लेकिन कहानी और लेखन राजनीतिक ड्रामा में बहुत कुछ कमी महसूस कराता है। कुल मिलाकर, गेम चेंजर एक ऐसी फिल्म है जो संक्रांति के लिए दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Fateh Movie Review एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में कमाल निकले सोनू सूद पर ये है फिल्म की सबसे खास बात

Sonu sood,Vijay Raaz,Jacqueline Fernandez,Naseeruddin Shah

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 10, 2025

2 hr 10 mins

Match Fixing Review 2611 आतंकवादी हमले की छिपी सच्चाई उजागर करती है फिल्म देखकर नहीं होगा पछतावा

Vineet Kumar Singh,Manoj Joshi,Shataf Figar

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Drama,Thriller

Jan 10, 2025

2 hr 26 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited