Ghupaith-Between Borders Movie review
Ghuspaith-Between Borders
amit sadh,Pamela Bhutoria
क्रिटिक्स रेटिंग
4
Jul 2, 2021
33 mins
Ghuspaith-Between Borders Review: एक फोटो जर्नलिस्ट जो अपनी गर्भवती पत्नी और एक छोटी सी लड़की के साथ बांग्लादेश का बॉर्डर पार करने की कोशिश करता है और अपने परिवार को सभी खतरों से बचाता है। देखने से पहले पढ़ ले फिल्म का छोटा सा रिव्यू
कास्ट एंड क्रू
amit sadh
Pamela Bhutoria
Ghuspaith-Between Borders Review: अमित साध के अभिनय ने डाली है कहानी में जान, बड़े फायदे का सौदा है ये छोटी सी फिल्म
Ghuspaith-Between Borders Review: बॉलीवुड स्टार अमित साध( Amit Sadh ) की लघु फिल्म 'घुसपैठ' मानवीय संवेदनाओं की उन घटनाओं को बारीकी से दिखाती जो आपको अंदर से हिला कर रख देगी। इस छोटी से फिल्म एक फोटो जर्नलिस्ट की कहानी दिखाई जाती है। जिसका किरदार अमित साध ने किया है। वह अपनी गर्भवती पत्नी और एक छोटी सी लड़की के साथ बांग्लादेश से भारत जा रहा हैं। इस बीच वह भारत बांग्लादेश की सीमा को पार करता है । अपने परिवार को उन सभी खतरों से बचाता है । देखने से पहले पढ़ ले फिल्म का छोटा सा रिव्यू
कलाकार
घुसपैठ : बिटवीन बॉर्डर फिल्म में अमित साध लीड किरदार में हैं उनके साथ पमेला भूरिया, दिब्येंदु भट्टाचार्य और कोरक सामंता नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिहिर लठ ने निर्देशित किया है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। 33 मिनट फिल्म का कुल समय है।
क्या है कहानी
संबंधित खबरें
फिल्म के नाम से जाहिर होता है घुसपैठ बिटवीन बॉर्डर, एक फोटो जर्नलिस्ट जो अपनी गर्भवती पत्नी और एक छोटी सी लड़की के साथ बांग्लादेश का बॉर्डर पार करने की कोशिश करता है। इस बीच उसे युद्ध के खतरों, प्रवासियों की दुर्दशा और मानवता के साथ हो रहे खिलवाड़ का सामना करना पड़ता है। अमित साध इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए अपनी परिवार की रक्षा करते हैं। खुद डरे सहमे वह परिवार को हर खतरे से बचाते हुए दिखाई देते हैं। इस 33 मिनट की फिल्म में आपको हर उस दृश्य को देखकर डर लगेगा जो एक इंसान के भीतरी भाग को झांकोर कर रख देता है। आप इसे देख सकते हैं यह फिल्म आपको कम पैसों में फायदे का सौदा देने वाली है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited