HanuMan Movie Review: कलियुग के सुपरहीरो की कहानी है तेजा सज्जा की 'हनुमान', कहानी और एक्शन करेगा इंप्रेस

HanuMan Movie Review: तेलुगू स्टार तेजा सज्जा की 'हनुमान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तेजा सज्जा की एक्टिंग के साथ-साथ इसकी स्टोरी लाइन भी लोगों को खूब इंप्रेस करेगी। साथ ही फिल्म परिवार संग एंजॉय करने लायक है।

hanuMan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
हनुमान मूवी रिव्यू

हनुमान: मूवी रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

teja sajja

aiyer

HanuMan Movie Review: तेलुगू स्टार तेजा सज्जा की 'हनुमान' (HanuMan) का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। खास बात तो यह है कि आज 'हनुमान' की रिलीज के साथ लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है। तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर 'हनुमान' का निर्देशन प्रशांत वर्मा किया है और फिल्म को प्रोड्यूस एस निरंजन रेड्डी और के निरंजन रेड्डी ने किया है। तेजा सज्जा की 'हनुमान' की स्टोरी लाइन के साथ-साथ एक्टर की एक्टिंग भी लोगों को खूब इंप्रेस करेगी। मूवी को देख कहा जा सकता है कि ये परिवार संग एंजॉय करने के लायक है। हालांकि सिनेमाघरों में जाने से पहले एक बार नजर डालें 'हनुमान' के रिव्यू पर-
क्या है 'हनुमान' की कहानी?
तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर 'हनुमान' (HanuMan) 'अखंड भारत' के इतिहास से प्रेरित है। फिल्म में तेजा सज्जा यानी 'हनुमांतु' को भगवान हनुमान की शक्तियां मिल जाती हैं। लेकिन शक्ति मिलने के बाद भी हनुमांतु इन्हें इस्तेमाल करने में वक्त लगाता है। वह पहले इन शक्तियों की जांच करता है, साथ ही अपनी बचपन की दोस्त और प्रेमिका मीनाक्षी यानी अमृता अय्यर के सामने इसका शोऑफ करता है। लेकिन बाद में हनुमांतु को इन शक्तियों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का एहसास होता है और वह अंजनादरी के लिए लड़ाई शुरू करता है। कहानी में आगे चलकर उसे पता चलता है कि उसके रास्ते में मास्क लगाए एक विलेन यानी माइकल भी मौजूद है जो शहर में उत्पात मचा रहा है। दूसरी ओर विलेन को भी इस बात का पता चलता है कि अगर वह हनुमांतु की शक्तियां पा जाए तो उसे अमर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
हनुमान में कैसी रही सबकी परफॉर्मेंस
'हनुमान' (HanuMan) मूवी में तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने हनुमांतु के तौर पर लीड रोल बखूबी निभाया है। उनके रोल में लोगों को एक संतुलन का एहसास होगा, जो उन्हें इंप्रेस भी करेगा। फिल्म शुरुआत में थोड़ी धीमी और बोरिंग रही, साथ ही विलेन यानी विनय राय के किरदार को भी समझने में वक्त लगा। उनका किरदार देख कह सकते हैं कि वह इंप्रेस करने में नाकाम रहे। फिल्म में वेन्नेला किशोर का किरदार भी अच्चा रहा। दूसरी ओर अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरतकुमार, राज दीपक शेट्टी ने भी सपोर्टिंग रोल बखूबी अदा किया। 'हनुमान' में हर एक कलाकार ने अपने-अपने किरदार के साथ जान फूंकने की कोसिश की है।
कैसा रहा 'हनुमान' का निर्देशन
फिल्म 'हनुमान' (HanuMan) का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने बखूबी किया है। डायरेक्शन के अलावा मूवी का वीएफएक्स भी कमाल का है। बिग बजट मूवी न होकर भी मेकर्स ने इसे बखूबी बना दिया है।
'हनुमान' पर क्या है समीक्षक की राय
तेजा सज्जा (Teja Sajja) की 'हनुमान' (HanuMan) सुपरहीरो की कहानी होकर भी वास्तविक जीवन से जुड़ी हुई है, जिससे दर्शक भी खुद को आसानी से जोड़ पाएंगे। खास बात तो यह है कि किरदार में भी ये चीज देखने को मिली। सुपरहीरो की क्वालिटीज होने के बाद भी तेजा सज्जा के किरदार को बहुत ही जमीनी स्तर से जुड़ा दिखाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Kannappa Movie Review अक्षय कुमार ने शिव बनकर चलाया जादू क्लाइमैक्स सुन फीकी लगेगी बॉलीवुड के फिल्मों की कहानी

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Maa Movie Review रोंगटे खड़े किए बिना आखिर में वन टाइम वॉच बनकर रह गई काजोल की मां

Kajol,Ronit Roy

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Horror

Jun 27, 2025

2 hr 13 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited