Happily Married Movie Review: साइकोलॉजिकल थ्रिलर के नाम पर कॉपी पेस्ट है 'हैप्पिली मैरीड', हर सीन में याद आएगी 'लव'
Happily Married Movie Review: कोविड-19 में बनीं खालिद रहमान की 'लव' का कन्नड़ रीमेक 'हैप्पिली मैरीड' 28 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म में पर रिलीज हो गई है। 'हैप्पिली मैरीड' का निर्देशन जहां अरुण कुमार एम ने किया है तो वहीं इसमें पृथ्वी अंबार और मानविता कामथ ने मुख्य भूमिका अदा की है।
'हैप्पिली मैरीड मूवी रिव्यू'
कास्ट एंड क्रू
Happily Married Movie Review: मलयालम फिल्म 'लव' पर आधारित साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'हैप्पिली मैरीड' बीते 28 सितंबर को रिलीज हो गई। फिल्म में पृथ्वी अंबार और मानविता कामथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनकी ये मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई है। मूवी में जहां पृथ्वी अंबार अनूप की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं मानविता कामथ ने दीप्ति का रोल अदा किया है। अरुण कुमार के निर्देशन में तैयार हुई 'हैप्पिली मैरीड' पूरी तरह से मलयालम फिल्म 'लव' की कॉपी-पेस्ट है। लेकिन 'लव' की तरह ये मूवी लोगों को भरपूर मनोरंजन दे पाएगी या नहीं, ये सवाल अभी भी लोगों के मन में बना हुआ है।
कैसी है 'हैप्पिली मैरीड'
पृथ्वी अंबार और मानविता कामथ स्टारर 'हैप्पिली मैरीड' की कहानी एक चार दीवानी अपार्टमेंट के अंदर घूमती है। इसमें दीप्ति को एक गायनेकोलॉजिस्ट से पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है। लेकिन ये खुशखबरी दीप्ति के लिए ज्यादा देर तक नहीं रहती। वहीं दूसरी ओर अनूप अपने अपार्टमेंट पर बैठकर शराब पी रहा होता है और उसे अपने स्मार्ट फोन पर प्रेग्नेंसी से जुड़ा संदेश मिलता है। लेकिन ये उसकी पत्नी का मैसेज नहीं बल्कि किसी और महिला का मैसेज होता है। तो एक वक्त पर खुशहाल रह चुका शादीशुदा रिश्ता कैसे टॉक्सिक मैरिज में बदलता है और कब ये बात साइकोलॉजिकल थ्रिलर बन जाती है। 'हैप्पिली मैरीड' की पूरी कहानी इसी पर आधारित है।
'हैप्पिली मैरीड' में कैसी है परफॉर्मेंस
'लव' इस वजह से भी लोगों के दिलों पर छा गई थी, क्योंकि इसे लॉकडाउन में तैयार किया गया था। लेकिन मूवी का बनाना, लिखना और परफॉर्मेंस, हर चीज का 'हैप्पिली मैरीड' में बड़ा अंतर देखा गया है। किसी भी सफल कला को दोबारा कॉपी करना मुश्किल होता है, क्योंकि कई बार नक्ल के चक्कर में उसकी गुणवत्ता रह जाती है। 'हैप्पिली मैरीड' का भी यही हाल देखने को मिला। पृथ्वी अंबार औरक मानविता काथ ने बतौर अनूप और दीप्ति अपने किरदार बखूबी अदा किये हैं। लेकिन कई जगह उनकी परफॉर्मेंस बहुत हद तक ऑरिजनल किरदार की नक्ल के रूप में दिखाई दी।
'हैप्पिली मैरीड' देखने लायक है या नहीं?
अगर किसी ने मलयालम मूवी "लव' देख ली है तो 'हैप्पिली मैरीड' उसे पूरी तरह वक्त की बर्बादी लग सकती है। लेकिन अगर किसी ने मलयालम मूवी नहीं देखी तो उसके लिए कन्नड़ की 'हैप्पिली मैरीड' देखना सही साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में भी मारी ऊंची छलांग, 16 दिनों में ही किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Aishwarya-Abhishek Dance: बेटी आराध्या को खुश करने के लिए जमकर थिरके ऐश्वर्या-अभिषेक, SRK ने भी लगाए ठुमके
Dacoit: Shruti Haasan को रिप्लेस कर मोटी फीस वसूल रही हैं Mrunal Thakur? कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम
Gadar 3: सनी देओल से दो-दो हाथ करेंगे Nana Patekar !! विलेन बनकर बड़े परदे पर मचाएंगे तहलका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited