Harom Hara movie Review: एक्शन से भरी है सुधीर बाबू की 'हरोम हारा', दूसरा हॉफ कर देगा बोर

Harom Hara movie Review: सुधीर बाबू (Sudheer Babu) ने फिल्म हरोम हारा (Harom Hara) रिलीज हो गई है। आगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो ये रिव्यू जरूर पढ़ना चाहिए।

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Harom Hara Review

Instagram

कास्ट एंड क्रू

Sudheer Babu

Malvika Sharma

Harom Hara movie Review: साउथ के जाने-माने स्टार सुधीर बाबू (Sudheer Babu) ने फिल्म हरोम हारा (Harom Hara) से बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने की तैयारी की है। सुधीर बाबू की इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आए। सुधीर बाबू की एक्शन अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है। अगक आप भी इस फिल्म को देखने के तैयारी कर रहे हैं, तो आपको ये रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए।

क्या है हरोम हारा की कहानी

'हरोम हारा' फिल्म की कहानी में 1980 के दशक को दिखाया गया है। इस फिल्म में कुप्पम नामक एक शहर दिखाया गया है। पूरी फिल्म की कहानी इस कुप्पम नामक शहर पर ही। फिल्म का मुख्य किरदार का नाम है सुब्रमण्यम जिसका रोल सुधीर बाबू ने किया है। इस फिल्म में सुब्रमण्यम एक लैब असिस्टेंट है। जो अपने पिता के साथ में रहता है। लेकिन स्थानीय गुंडों से हुए विवाद के कारण सुब्रमण्यम को नौकरी छोड़नी पड़ती है। इसके बाद की कहानी में दिखाया गया है कि सुब्रमण्यम कैसे अपनी जीविका चलाने के लिए क्या-क्या काम करता है। अंत में सब से हार कर सुब्रमण्यम बंदूक बनाने का फैसला करता है। लेकिन कुछ समय के बाद इस काम में भी सुब्रमण्यम को परेशानी आनी शुरू हो जाती है।

फिल्म में क्या बुरा और क्या अच्छा?

'हरोम हारा' फिल्म की अच्छाई की बात करें तो दमदार एक्शन आपको काफी पसंद आने वाला है। फिल्म में कई एक्शन सीन्स देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। स्टार्स ने अपनी एक्टिंग भी ठीक-ठाक की है। लेकिन फिल्म में अच्छाई से ज्यादा कमियां नजर आ रही हैं। सबसे पहली कमी कहानी की धीमी गति है। जो लोगों को एक समय के बाद परेशान करने लग जाती है। फिल्म का पहला हॉफ तो पसंद आएगा लेकिन दूसरे हॉफ में आपको स्क्रिप्ट लड़खड़ाती हुई नजर आएगी। इस फिल्म में कुछ ज्यादा ही हिंसा दिखाई गई है, जो लोगों एक समय के बाद पसंद न आए।

फिल्म को देखना चाहिए या नहीं?

अगर आप एक्शन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो सुधीर बाबू की 'हरोम हारा' को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म के एक्शन सीन्स भी देखने लायक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited