Heeramandi Review
क्रिटिक्स रेटिंग
3.5
Jul 2, 2021
Heeramandi Review: मनीषा कोइराला के आगे फीकी हैं सारी फनकाराएं, सिर्फ इस मामले में चूक गए संजय लीला भंसाली की सीरीज
Heeramandi Review: तवायफें बदनामी का चोला नहीं बल्कि हुनर और कला का बेहतरीन आयना हैं। ये कहानी उस हीरामंडी बाजार की है, जहां राज नवाबों या अंग्रेजी हुकूमत नहीं बल्कि वहां की तवायफों का चलता था। पैंस, रुतबा, इज्जत सभी मामलों में वह धनी थीं। कला में समृद्ध इन तवायफों का के केवल एक ही दुश्मन है वो हैं दूसरे तवायफें। पुरानी दुश्मनी, रंजिशें और पारिवार खटास ने हीरामंडी के बाजार में ऐसी आग शुरू की जिसको पानी भी न बुझा पाए। हीरामंडी सीरीज हुस्न की दुनिया में पहली प्राथमिकता कला को दी गई है। मुजरा, कोठा, तवायफें यह शब्द अब बेइज्जती के पूरक बेशक बन गए हो, पर उस जमाने में इनका अर्थ ही कुछ और हुआ करता था।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) रिलीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी समेत कई बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। उनकी कमाल की एक्टिंग ने इस वेब सीरीज को और भी खास बना दिया है। इस सीरीज में इन हसीनाओं की खूबसूरती के साथ ही लाजवाब एक्टिंग सुर्खियां बटोर रही हैं।
कहानी
हीरामंडी, लाहौर की वो जगह हैं जहां या तो लोग बदनामी के डर से जाते नहीं या फिर खुद को जाने से रोक नहीं पाते। इस बाजार में चलती है तो सिर्फ तवायफों की। मल्लिका जान ने हीरामंडी पर अपनी पकड़ बनाई हुई है, हालांकि इस पकड़ को छुड़ाने के लिए कई लोग लगे हुए हैं, जिनमें से कुछ तो उनके परिवार के ही है। इस बीच शहर में आजादी की भूख भी बढ़ती जा रही है। अंग्रेजी हुकूमत और नवाबों के लिए मुश्किलें भी बढ़ रही हैं।
डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी
संजय लीला भंसाली के निर्देशन ने एक बार फिल्म दर्शकों का दिल जीता है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह उनकी पहली सीरीज है। ग्रैंड सेट, दमादर सिनेमैटोग्राफी से आंखें हटा पाना बेहद मुश्किल है। संजय लीला भंसानी ने पूरी कोशिश की है कि सीरीज बोरिंग न लगे। पर सीरीज देखते वक्त आपकी यह शिकायत जरूर हो सकती है कि कहानी को काफी खींचा गया है।
परफॉर्मेंस
मल्लिका जान के किरदार में मनीषा कोइराला, हीरामंडी की जान हैं। उनकी परफॉर्मेंस का कोई सानी नहीं है। रिहाना और फरीदन के रोल में सोनाक्षी सिन्हा का काम भी सराहनीय है। अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान का किरदार भी बड़ी खूबसूरती से अदा किया है। इस बीच शर्मिन सेगर, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख को भी सीरीज में काफी पसंद किया जा रहा है।
देखें या नहीं?
हीरामंडी सीरिज के 8 एपिसोड हैं 50-50 मिनट के। सीरीज के टर्न एंड ट्विस्ट भी काफी बेहतरीन है। आपको संजय लीला भंसाली की फिल्में पसंद आती हैं तो यह सीरिज भी यकीनन देखने लायक है। नेटफ्लिक्स पर आप यह सीरीज जरूर अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited