House Of Lies Review in Hindi

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

House of Lies Review: मर्डर की रहस्यमयी दुनिया से रूबरू करवाती है संजय कपूर की सीरीज, दिखा रोमांच का अनूठा संगम

एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म में रहस्य और रोमांच की सही मात्रा हो और इसे कहानी और निर्देशन के ज़रिए उम्दा तरीके से दर्शकों के बीच पेश किया जाए तो यकीनन ऐसी फ़िल्म को देखने में दर्शक ज़रूर दिलचस्पी दिखाते हैं. सौमित्र सिंह के निर्देशन में बनी और जी5 पर रिलीज़ की गई 'हाउस ऑफ़ लाइज़ भी ऐसी ही एक बेहतरीन‌ फ़िल्म है जो मर्डर मिस्ट्री फ़िल्मों में रूचि रखने वाले दर्शकों को ख़ूब पसंद आएगी.
फ़िल्म 'हाउस ऑफ़ लाइज़' का लेखन, निर्देशन, और कहानी का अंदाज़-ए-बयां सबकुछ एकदम टॉप क्लास है. फ़िल्म में अल्बर्ट पिंटो नामक अमीर व्यक्ति की हत्या और उसके क़ातिल तक पहुंचने की दास्तां को बड़े ही रोमांचक ढंग से पेश किया गया है. फ़िल्म को जिस असरदार तरीके से बनाया गया है, वो एक बार फिर से मर्डर मिस्ट्री फ़िल्मों में दर्शकों की रूचि को जगाने का काम करती है.
आख़िर अल्बर्ट पिंटो को‌ मारने‌ की साज़िश किसने और कैसी रची? उसके क़त्ल के पीछे की मंशा क्या थी? क्या करोड़ों रुपये को हड़पने के लिए उसे मौत के घाट उतारा जाता है? क्या उसकी मौत का गुनहगार उसे बेहद करीब से जानने वाला कोई अपना ही शख़्स है? ऐसे तमाम सवालों की‌ उलझन को क्राइम ब्रांच का अफ़सर राजवीर सिंह चौधरी किस चालाकी के साथ सुलझाता है, ये इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है.
सौमित्र सिंह अपने चुस्त निर्देशन से 'हाउस ऑफ़ लाइज़' को एक बेहद दिलचस्प और देखने लायक फ़िल्म बना देते हैं. फ़िल्म की कास्टिंग भी एकदम परफ़ेक्ट है और हर कलाकार ने अपने अपने रोल को बढ़िया ढंग से निभाया है.
मुम्बई पुलिस में क्राइम ब्रांच के अफ़सर राजवीर सिंह चौधरी के के रूप में अल्बर्ट पिंटो के क़त्ल की जांच करनेवाले संजय कपूर ने‌ अपने‌ किरदार को बहुत ही शिद्दत के साथ अंजाम दिया है. उनकी नैचुरल एक्टिंग की जितनी भी तारीफ़ की जाए, कम ही होगी.
संजय कपूर के अलावा रितुराज के. सिंह, स्माइली सूरी, हितेन पेंटल, मीर सरवर, गिरीश शर्मा, सिमरन कौर सूरी,‌अजीतेश गुप्ता‌ जैसे कलाकारों ने भी फ़िल्म में शानदार अभिनय किया है. फ़िल्म की सिनेमाटोग्राफ़ी और एडिटिंग भी क़माल की है. आप भी रहस्य औए रोमांच से भरपूर मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म 'हाउस ऑफ़ लाइज़' को जी5 पर‌ ज़रूर देखें.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021