IB 71 movie review
IB 71
Vidyut Jammwal,Anupam kher,Vishal Jethwa
क्रिटिक्स रेटिंग
2.5
Thriller
May 12, 2023
2 hr 32 mins
IB 71 Movie Review: विद्युत जामवाल और अनुपम खेर स्टारर आईबी 71 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म सत्या घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 में हुई भारत -पाकिस्तान की लड़ाई को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए रिव्यू।
कास्ट एंड क्रू
Vidyut Jammwal
Anupam kher
Vishal Jethwa
IB71 Movie Review: देशभक्ती का पाठ पढ़ाने में नाकमयाब हुई विद्युत जामवाल की आईबी 71, जानें कैसी है फिल्म
कहानी
विद्युत फिल्म में आईबी एजेंट देवी की भूमिका में है जिसे पाकिस्तान के खिलाफ टॉप सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। विद्युत अपने 30 लोगों की टीम के साथ पाकिस्तान के एयर स्पेंस को ब्लॉक करना होता है। विद्युत अपनी टीम के साथ इस मिशन को पूरा करने में कामयाब होते हैं या नहीं। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म की कहानी भारत- पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है। ये लड़ाई भारत- पाकिस्तान के बीच में 1971 में हुई थी।
कलाकारों की एक्टिंग
संबंधित खबरें
विद्युत जामवाल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। विद्युत ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है। एक्टर अक्सर अपनी फिल्मों में धुआंधार एक्शन करते दिखाई दिए हैं। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में विद्युत ने अच्छी एक्टिंग की है। अनुपम खेर इस फिल्म में इंटेलिजेंस चीफ की भूमिका में हैं। एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, फिल्म में विशाल जेठवा भी हैं। विशाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं थी।
आईबी 71 एक एक्शन थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है। फिल्म की शानदारा कहानी होने के बावजूद स्क्रीन पर कमजोर दिखाई देती है। फिल्म इंटरवल के बाद रफ्तार पकड़ती है। शुरुआत में फिल्म की कहानी काफी स्लो नजर आती है। फिल्म में इफेक्टस, साउड और सिनेमेटोग्राफी काफी प्रभावी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोर मूवी रिव्यु
Sonu sood,Vijay Raaz,Jacqueline Fernandez,Naseeruddin Shah
क्रिटिक्स रेटिंग
3.5
Action,Drama
Jan 10, 2025
2 hr 10 mins
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited