Jaane Jaan review: करीना कपूर का OTT डेब्यू हो गया बर्बाद, कहां चूक गई बेहतरीन एक्टर्स से भरी जाने जां?

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Thriller

Jaane Jaan Movie Review in Hindi

Jaane Jaan Movie Review in Hindi

बिरयानी की तलाश में 5 सितारा होटल गए हो और थाली में परोस दिए जाएं ऊबले हुए चावल, तो कैसा लगेगा? करीना कपूर खान की फिल्म जाने जां देखने के बाद भी कुछ ऐसी फीलिंग मिल सकती है। फिल्म को देखने से पहले उम्मीद थी कि फिल्म में दमदार सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा। मूवी का क्लाईमैक्स होश उड़ा देगा, हालांकि सुजॉय घोष की फिल्म जानें जां इन सभी मामलों में फेल होती नजर आ रही है। करीना कपूर खान के ओटीटी डेब्यू के लिए हर कोई एक्साइटेड था। हालांकि इतिहास गवाह है जब भी लोगों ने ज्यादा उम्मीदें लगाई हैं तो वह मिट्टी में ही मिली है। करीना कपूर खान, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स से भरी जाने जां में डायरेक्टर ने बढ़िया लोकेशन पर शूटिंग कर सस्पेंस और थ्रिलर का फील देने की कोशिश की है। मूवी में करीना कपूर एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकती है। वह एक स्कूल टीचर माया का रोल प्ले कर रही हैं। वही विजय वर्मा एक पुलिस अफसर और जयदीप अलहावत करीना के पड़ोसी और स्कूल टीचर बने हैं।
कहानी- फिल्म जाने जां की कहनी करीना कपूर के किरदार माया के इर्द-गिर्द ही घूमती है। मूवी में माया के किरदार को हर कोई शक की नजर से देखता है। सभी को लगता है कि वह एक गहरा सच दिल में दबाए बैठी है। करीना के पड़ोसी के तौर पर जयदीप उनकी मदद करते हैं और पुलिस अफसर बनकर इस पूरे मामले की तहकीकात के लिए विजय वर्मा की एंट्री होती है। फिल्म के पेस में काफी गड़बड़ी है, जिस वजह से यह बांधे रखने की बजाए बोर कर देती है। क्लाईमैक्स भी होश उड़ाने वाला नहीं लगा है। वही कई मौकों पर इसी दृश्यम की कॉपी भी बताया जा रहा है।
एक्टिंग- एक टीजर के तौर पर जयदीप अहलावत का किरदार काफी बेहतरीन है, जिसे कई सालों तक याद किया जाएगा। हमेशा की तरह विजय वर्मा ने भी अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है। वहीं बात करें करीना कपूर खान की तो माया के रोल में करीना ने भी अच्छा काम किया है। उनके इंटेंस लुक ने काफी इम्प्रेस किया है। करीना कपूर खान ने अपनी एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
क्यों देखना चाहिए?- अगर आप करीना कपूर खान के डायहार्ट फैन हैं और उनका ओटीटी डेब्यू मिस नहीं करना चाहते तो जाने जां देख सकते हैं। हालांकि फिल्म देखने से पहले ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी हैं, क्योंकि मूवी की कहानी में काफी कुछ नया नहीं है।
क्यों नहीं देखें? - दमदार एक्टिंग परफॉर्मेंस और शूटिंग लोकेशन के बावजूद फिल्म की कहानी और निर्देशन काफी वीक लग रहा है। फिल्म को एक बेहतरीन सस्पेंस और थ्रिलर बताकर प्रमोट किया जा रहा था, दोनों ही मामलों में फिल्म चूकती नजर आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Yudhra Movie Review खून-खराबे से भरी इस फिल्म में चमके सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Sector 36 Movie Review लौट आया विक्रांत मेस्सी का करिश्मा अंत तक बांधे रखेगी ये क्राइम थ्रिलर

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited