Jigra Movie Review: बहना बनकर खूब रुलाएंगी आलिया भट्ट, भाई को बचाने की इस कहानी ने कर दिया बोर?
Jigra Movie Review in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा आज 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर अब दर्शकों के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। बहन-भाई की इस कहानी ने कहीं ऑडियंस को बोर तो नहीं कर दिया? यहां इस रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Alia Bhatt Movie Jigra Review in Hindi
Jigra Movie Review in Hindi: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की बहन-भाई वाली जोड़ी जिगरा के साथ बड़े पर्दे पर आ चुकी है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस पैन इंडिया फिल्म को लेकर बीते काफी समय से बज बना हुआ था। ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों का इंतजार बढ़ता जा रहा था। अब वासन बाला के निर्देशन में बनी इस मूवी को लेकर दर्शकों के रिव्यू भी सामने नजर आ रहे हैं। फिल्म में आलिया सत्या के रोल में नजर आ रही हैं, जो अपने भाई के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती हैं। सत्या अपने छोटे भाई अंकुर (वेदांग) को बचाने के लिए सब कुछ करने को तैयार है। सत्या को दूसरे देख में झूठे आरोपों में बिजली से मौत की सजा सुनाई गई है। अब आलिया अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकल गई हैं। क्या इस मिशन को देखना आपके लिए एंटरटेनिंग होगा या बोरिंग इस रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Jigra Movie Review: कैसी है कहानी?
जेलब्रेक फिल्मों की कहानी पहले भी कई फिल्मों में दिखाई जा चुकी हैं। यह काफी सिंपल होती हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की ये फिल्म भी काफी अलग नहीं हैं। हंसि दाओ नाम के एक देश में में जिगरा फिल्म को शूट किया गया है। अब अपने भाई को बचाने के लिए सत्या कई प्लान सोचती है और फिर उन्हें पूरा करने की कोशिश में लग जाती है। फिल्म का पहला पार्ट काफी स्लो और खींचा हुआ लगता है। ऐसा लगता है कि तैयारी ही होती रहेगी या आगे भी फिल्म बढ़ेगी? जेलब्रेक वाली फिल्में ज्यादा रोमांचक और ट्विस्ट एंड टर्न वाली होनी चाहिए और जिगरा यहीं चूकती नजर आती है। हालांकि फिल्म काफी इमोशनल है और यह आपको रुलाने के लिए काफी है।
Jigra Movie Review: परफॉर्मेंस
सत्या के रोल में आलिया भट्ट ने काफी इंटेस एक्टिंग की है। आलिया ने अपनी आंखों और हाव भाव ने काफी हद तक कमाल कर दिया है। उनके भाई के प्रति सत्या का प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह अपने रोल से सीधा दर्शकों के दिल में जगह बना लेती हैं। वहीं द आर्चीज़ के बाद बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले वेदांग रैना ने अपने जिगरा में अपने रोल से गहरी छाप छोड़ी है। वह जिगरा के हाइलाइट भी कहे जा सकते हैं। जिस तरह से वह सब कुछ सहते हैं, वह देखना काफी मुश्किल होता है।
देखें या नहीं?
अगर आप एक इंटेस, जेलब्रेक वाली फिल्म देखना चाहते हैं। तो यकीनन जिगरा आपके लिए ही है। वह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा नहीं उतर पाई है। क्योंकि कई जगह यह बोरिंग और खींची हुई लगती है। हालांकि यह एक वन टाइम वॉच जरूर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: The Railway Man, Amar Singh Chamkila ने मारी बाजी, यहां देखें लिस्ट
Pushpa 2 song Peelings OUT: पुष्पराज अपनी श्रीवल्ली के साथ रोमांटिक अंदाज में आए नजर, रश्मिका ने डांस मूव्स से मचाई धूम
Sobhita Dhulipala Vs Samantha: शोभिता-सामंथा के बीच फंसी दसवीं स्टार Nimrat Kaur, लोगों ने कहा-'आप और नागा की होने वाली पत्नी...'
Pushpa 2: आसमान छू रही अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की टिकट की कीमत, 3000 से अधिक है दाम
बकवास हैं ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरें! आराध्या के जन्मदिन पर बेटी के साथ इस तरह मनाया था पापा अभिषेक बच्चन ने जश्न
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited