Kaala Paani Review: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है वेब सीरीज काला पानी, मोना सिंह ने अपनी एक्टिंग से लगाए चार चांद
Kaala Paani Review: मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर और अमय वाघ की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज काला पानी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। वेब सीरीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। वेब सीरीज में थ्रिलर और सस्पेंस का भरपूर डोज है। आइए जानते हैं कैसी है मोना सिंह की काला पानी?
Kaala Paani Review (credit pic: instagram)
कास्ट एंड क्रू
Kaala Paani Review: मोना सिंह (Mona Singh), आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) और अमय वाघ (Amey Wagh) की वेब सीरीज काला पानी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। सीरीज की कहानी एक संक्रमित बीमारी पर आधारित है। कैसे चंद पैसों के लिए सरकार की लापरवाही की वजह से लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। सरकार के इस फैसले से लोगों पर क्या असर होगा। क्या समय रहते इन लोगों की जान बच पाएगी।अगर आप इस वेब सीरीज को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू।
वेब सीरीज की कहानी
वेब सीरीज काला पानी की कहानी अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में स्वराज मोहत्सव होने जा रहा है। इस महोत्सव के लिए लाखों लोग पोर्ट ब्लेयर पहुंच रहे हैं। तभी डॉक्टर सौदामिनी सिंह (मोना सिंह) के पास एक शख्स आता है जिसे हल्का बुखार होता है और गले पर ब्लैक रैशेज होते हैं। डॉक्टर सौदामिनी उस ब्लैक रैशेज के बारे में पता करती हैं। उसे पता चलता है कि 1989 में पोर्ट ब्लेयर में ऐसी ही संक्रमित बीमारी फैली थी जिसमें लाखों लोगों की जान चल गई थी। सौदामिनी सरकार को इस बीमारी के बारे में बताती है और इस महोत्सव को रुकवाने की रिक्वेस्ट करती हैं। लेकिन सरकार उससे और सबूत मांगती है। इस दौरान सौदामिनी की मौत हो जाती है। अब लाखों लोगों की जान कैसे बच पाएगी? क्या इस संक्रमण का कोई इलाज है। इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।
एक्टिंग
मोना सिंह का रोल भले ही छोटा हैं लेकिन उन्होंने शानदार काम किया है। वेब सीरीज में मशहूर डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर ने भी एक्टिंग की है। आशुतोष ने गवर्नर का रोल निभाया है। पुलिस ऑफिसर के रोल में अमय वाघ ने अपने काम से चार चांद लगा दिए है। तीनों कलाकारों ने शानदार काम किया है। सीरीज में कुछ दृश्यों को देखकर आपके रोंगेट खड़े हो जाएंगे।
निर्देशन और एडिटिंग
काला पानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरिज है। सीरीज का निर्देशन कमाल का है। कहीं भी आपको कहानी अधूरी नहीं लगेगी। सीरीज में कई सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं। अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस पसंद है तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
मिस्ट्री गर्ल संग एयरपोर्ट पर इश्क लड़ाते दिखे कार्तिक आर्यन, अनन्या-सारा की यादें मिटाने आई ये हसीना!!
पुष्पा 2 के इवेंट में Fahadh Faasil को साथ न देखकर भावुक हुए Allu Arjun, एक्टर की तारीफ में पढ़ें कसीदे
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date: करोड़ों रुपये बटोरने के बाद इस दिन ऑनलाइन स्ट्रीम होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म, जानिए तारीख
Bigg Boss: दीपक ठाकुर की आरती उतारकर दुल्हन ने दिया गुलाब का फूल, वीडियो शेयर कर बोले- कुछ ऐसे हम एक हुए
'पुष्पा 2' में आइटम नंबर करने के लिए Samantha से कम फीस मिलने पर छलका Sreeleela का दर्द, बोलीं 'मैंने भी अच्छा डांस...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited