Kabuliwala Movie Review: एक बच्ची और अफगान आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Kabuliwala Movie Review: सुमन घोष के डायरेक्शन में बनी मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'काबुलीवाला' में एक अफगान आदमी और एक छोटी सी बच्ची के बीच हुई प्यारी दोस्ती को दिखाया गया है। फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू...

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
Kabuliwala Movie Review

Kabuliwala Movie Review

कास्ट एंड क्रू

Rupam Bag

Mithun Chakraborty

Abir Chatterjee

Kabuliwala Movie Review: सुमन घोष (Suman Ghosh) के निर्देशन में बनी फिल्म 'काबुलीवाला' (Kabuliwala) में रूपम बाग, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और अबीर चटर्जी जैसे कई बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं। 1965 में कोलकाता के हलचल भरे शहर में स्थापित की गई यह फिल्म मिडिल ऐज के अफगान व्यक्ति रहमत और एक छोटी लड़की मिनी के बीच दिल को छू लेने वाले संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को देखने के बाद इमोशनल हो जाएंगे। अगर आप फिल्म देखने को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लीजिए कैसी है ये फिल्म?
'काबुलीवाला' की कहानी
हम सभी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की कालजयी रुला देने वाली कहानी को स्क्रीन कई बार देखा है? चाहे वह धांसू इमेज वाली छबी बिस्वास हों या बाद में बलराज साहनी और अफगानिस्तान के मूल ड्राई फ्रूट विक्रेता के अलग-अलग अवतार हों, जो कोलकाता में एक छोटी लड़की से दोस्ती करता है। दोनों की दोस्ती होने के बाद कई उतार-चढ़ाव आते हैं। यकीन महीने इस फिल्म को देखते-देखते आपकी आंखें नम हो जाएंगी।
जबरदस्त है कलाकरों की परफॉर्मेंस
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने रहमत का किरदार निभाया, उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैन्स को कायल कर दिया है। मिनी का किरदार में फिल्म में रूपम भाग ने निभाया है। मिथुन की बॉडी लैंग्वेज छोटी मिनी के साथ डांस करते समय उनकी आंखें खुशी से चमकती थीं और अंत में जब उनकी मिनी उन्हें पहचानने में विफल रहती है तो उनके आंसू छलक पड़ते थे, फिल्म आपको छवि बिस्वास, अशोक कुमार (आशीर्वाद में) और बलराज साहनी की याद दिला देगी।
सुमन घोषणा ने कलाकारों से अच्छा काम निकलवाने में सफल रहे हैं। फिल्म के डायरेक्शन भी खूब सराहना की गई है इस फिल्म को सुमन घोष ने स्रीजिब के साथ मिलकर लिखा है। इंद्रदीप दासगुप्ता ने फिल्म के म्यूजिक को कंपोज किया है। हालांकि यह 1961 में हेमेन गुप्ता की 'काबुलीवाला' में सलिल चौधरी के ऐ मेरे प्यारे वतन से तुलनीय नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited