Tejas Movie Review: कंगना रनौत पर भारी पड़ा अंशुल चौहान का अभिनय, तेजस का म्यूजिक है फिल्म की जान
tejas movie review
कास्ट एंड क्रू
कहानी- एक लड़की है नाम तेजस गिल है। पिता DRDO में थे तो फाइटर प्लेन तेजस को पास बनते हुए उसने देखा था। तभी से सोच लिया कि एयर फोर्स में जाउंगी और एक दिन तेजस उड़ाउंगी। बस इसी सपने को पूरा करने की जुगत में तेजस लग जाती है। आगे जाती है और वह एयर फोर्स में भर्ती हो जाती है। उसे प्लेन उड़ाने का खूब मन रहता है, इसीलिए वह कोर्स से आगे पढ़ती है। इसी बीच तेजस को एक सिंगर से प्यार हो जाता है। दोनों अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाते हैं और इस रिश्ते को भी आगे लेकर जाते हैं। इसी बीच भारत में दिल दहला देने वाली घटना होती है। 26/11 इसमें तेजस अपने पूरे परिवार को खो देती है। यहां उसका प्रेमी भी नहीं बचता। अब इसके आगे तेजस अपनी दोस्त आसिफा के साथ रहती है। देशभक्ति का जुनून दोनों के ही सिर पर है। वह आगे भी अपने देश के लिए लड़ना चाहती हैं। दोनों करती भी हैं, अपने एक साथी को बचाने के लिए तेजस ने अपने सीनियर्स के ऑर्डर लेने से मना कर देती है। आखिरकार वह अपने साथी को बचाती और फिर इंक्वायरी का भी सामना करती है। इसी बीच एक मिशन आता है, जिसमें पाकिस्तान से एक जासूस को भारत लेकर आना है। इसके लिए एक काबिल अफसर ढूंढा जा रहा है। फिर दाव तेजस पर लगाया जाता है। कहानी इसी के आगे ही है...। यहां ही तेजस की असली अग्निपरीक्षा में पास हो पाती है? क्या तेजस बचा पाती है? तेजस को ही क्यों चुना जाता है इस मिशन के लिए?
एक्टिंग- कंगना रनौत ने फिल्म तेजस में तेजस गिल की भूमिका में हैं। इस फिल्म में इस बार कंगना को बहुत खास एक्टिंग देखने को नहीं मिली है। उन्हें अगर बैक ग्राउंड म्यूजिक के बिना देखा जाए तो ज्यादा मजा नहीं आएगा। ऐसा लगता है कि कंगना को अपनी एक्टिंग पर एक बार फिर काम करना चाहिए। आसिफा अली के रोल में अंशुल चौहान हैं, उन्हें देखना और उनकी एक्टिंग को देखना सुकून देता है। अंशुल का काम यहां कंगना पर हावी होता है। वह हंसाने से लेकर हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। फिल्म में वरुण मित्रा का काम बढ़िया है। आशीष विद्यार्थी ने अपने रोल के साथ न्याय किया है। विशक नायर का कम रोल में भी अच्छा काम दिखता है।
राइटिंग और डायरेक्शन- फिल्म को सर्वेश मेवारा ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। राइटिंग के लिहाज से सर्वेश ने फिल्म में कई लूप होल्स दिए हैं। जिन्हें देख आप बोर भी हो सकते हैं। यहां उन्होंने कहानी को ज्यादा कसा हुआ नहीं रखा है। डायरेक्शन की बात करें तो यहां सर्वेश ने अपना डेब्यू किया है, इस लिहाज से उनका काम ठीक है। हालांकि उन्हें फिल्म के एक्शन में ज्यादा काम करने की जरूरत थी। यह थोड़ा बचकाना नजर आता है।
संबंधित खबरें
म्यूजिक- फिल्म के म्यूजिक को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है। जो पूरी तरह इस फिल्म में हिट बैठता है। इसके रोमांटिक सॉन्ग दिल में घर करते हैं, तो इसका एक सॉन्ग एनर्जी से भर देता है।
कनक्लूजन- इस फिल्म को आप देशभक्ति के लिए देख सकते हैं। अंशुल के अभिनय के लिए देख सकते हैं। म्यूजिक के लिए भी इसे देखा जा सकते है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited