Kanguva Movie Review in Hindi

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

2 hr 35 mins

​Kanguva Movie Review: पैन इंडिया स्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म कंगुवा (Kanguva) को आज 14 नवंबर के दिन वर्ल्डवाइड रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के तौर पर जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं। क्या आपको सिनेमाघरों में जाकर यह मूवी देखनी चाहिए? यहां इस रिव्यू में इसका जवाब जानते हैं।

Kanguva Movie Review: सूरज सी चमकी सूर्या की हाई कॉन्सेप्ट मूवी? विलेन बनकर दोबारा छा गए बॉबी देओल!

Kanguva Movie Review: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अपनी कमाल की फिल्मों से धीरे-धीरे दुनियाभर में अपने पैर पसारती जा रही है। अब इस रुतबे को और भी ऊंचाई पर लाने के लिए कंगुला रिलीज हो गई है। फिल्म की नई कहानी, म्यूजिक, एक्टर्स का अनोखा अंदाज, और धमाकेदार एक्शन सीन्स दर्शकों को बेहतरीन थिएट्रिकल एक्सपीरियंस देते हैं। खासकर फिल्म कंगुवा की अनोखी कहानी एक ताजा हवा की तरह है। डायरेक्टर शिवा ने दो दुनियाओं एक पुरानी और एक मॉडर्न को इतने नए अंदाज में दिखाया है, जो पहले किसी ने नहीं देखा। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों को पसंद आने वाले और अनोखे आइडियाज लाने में माहिर है। अब यह फिल्म भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। यहां कंगुवा के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

कहानी

कंगुवा को देखते वक्त आपको ट्विस्ट के लिए तैयार हो जाइए, जो आपको दंग कर देंगे। फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमे चलता है। हालांकि इंटरवल में एक ऐसा मोड़ आता है, जो आपको हैरान कर देगा। फिल्म का आखिरी घंटा बेहद रोमांचक और चौकाने वाला है, जिसमें अतीत और वर्तमान के एक्शन सीन्स बखूबी जोड़े गए हैं। डायरेक्टर ने दो अलग-अलग दुनियाओं के बीच जो बदलाव दिखाया है, वह देखना बेहद दिलचस्प है। दोनों दुनियाओं की अपनी अलग ताकत है। फाइटिंग स्टाइल, जगहें, और हथियार भले ही अलग हों, पर सब कुछ फिट लगता है, और इसी वजह से आप अपनी सीट पर बैठे रहते हैं।

एक्शन और सिनेमैटोग्राफी

फिल्म का एक बेहतरीन हिस्सा उसके एक्शन सीन्स हैं, जिसमें कुछ सीन हैं तो बस कमाल के हैं। ये बाहुबली की याद दिलाते हैं, जिसका हर एक्शन सीन का अपना अलग स्टाइल था। एक शक्तिशाली सीन में, सूर्या एक छोटी से जंगल में पूरी सेना से लड़ता है, और अपने क्षेत्र की जानकारी और जानवरों की मदद से लड़ता है। सीन्स की प्लानिंग बहुत ही इंप्रेस करने वाली है। स्टंट बढ़िया तरीके से किए गए हैं और इनकी क्रिएटिविटी के लिए पूरी तारीफ मिलनी चाहिए। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी तारीफ के काबिल है। फिल्म का गाना फायर सॉन्ग कमाल का लगता है और इसकी कोरियोग्राफी भी शानदार है।

एक्टिंग परफॉर्मेंस

कंगुवा कई अनोखे एलिमेंट्स से भरी फिल्म है जो इसे सबसे अलग बनाती है, लेकिन सूर्या की परफॉर्मेंस इसे और भी रोमांचक बना देता है। कंगुवा और फ्रांसिस की दो भूमिकाएं निभाते हुए, उन्होंने दोनों किरदारों को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश किया है। वहीं बात करें बॉबी देओल की तो, वह सचमुच जबरदस्त हैं। एनिमल के मुकाबले यहां वह और भी खतरनाक और शक्तिशाली नजर आ रहे है।

फिल्म देखें या नहीं?

फिल्म कंगुवा शायद इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पिछली सुपरहिट फिल्मों से भी काफी अलग है। मूवी को वर्ल्डवाइड भी काफी सराहा जा रहा है। अगर आप थिएटर में एक ऐसी फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं जो आपका एक दम नई दुनिया में ले जाए तो कंगुवा आपके लिए ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021