Kasargold Movie Review: आसिफ अली के कंधो पर टिकी है फिल्म, ऑडियंस नहीं कर पाई खुद को कनेक्ट
Kasargold Movie Review: साउथ एक्टर आसिफ अली की फिल्म 'कासरगोल्ड' रिलीज हो गई है। मृदुल नायर के डायरेक्शन में बनी गोल्ड स्मगलिंग पर आधारित 'कासरगोल्ड' को अगर आप भी देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस रिव्यू जरूर पढ़ लें...

Kasargold Movie Review
कास्ट एंड क्रू
Kasargold Movie Review: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मृदुल नायर (Mridul Nair) ने अपने डायरेक्शन के तहत फिल्म 'कासरगोल्ड' को बनाया है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आसिफ अली (Asif Ali), सनी वेन, विनायकन, सिद्दीकी, संपत राम और दीपक परम्बोल जैसे कई एक्टर्स मौजूद हैं, जो इसे देखने की दिलचस्पी को बनाए रखते हैं। ये फिल्म एक गोल्ड स्मगलर पर आधारित है। अगर आप भी आसिफ अली स्टारर 'कासरगोल्ड' (Kasargold) को देखने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कैसी है ये फिल्म?
कहानी
फिल्म 'कासरगोल्ड' में असिल अली को जेम्स अल्बर्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में जेम्स अल्बर्ट की गर्लफ्रेंड नैंसी का किरदार मालविका श्रीनाथ निभा रही हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो जेम्स अल्बर्ट और उसकी गर्लफ्रेंड नैंसी कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगल करने जाते हैं लेकिन उनकी कार का एक्सीडेंट एक जीप से हो जात है, फैजल चला रहा था। फैजल का किरदार सनी वेन द्वारा प्ले किया जा रहा है। जेम्स और फैजल के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। नैंसी गाड़ी में जाकर देखती है गोल्ड गायब है। बस इसके बाद फिल्म की असली कहानी शुरू होती है। अब जेम्स और नैंसी गोल्ड को वापस पाने में कामयाब होते हैं या नहीं? इतना ही नहीं उन्हें इस दौरान कई चीजों से गुजरना होता है।
एक्टिंग
इस फिल्म में जेम्स अल्बर्ट का किरदार आसिफ अली द्वारा निभाया गया है और उन्होंने ही फिल्म को अपने कंधो पर संभाला है। फिल्म में विनायकन के काम भी काफी तारीफ हुई है। ओवरऑल फिल्म देखने लायक है। हालांकि बीच-बीच में ये फिल्म अपने प्लाट से भटक जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा कपूर ने अपकमिंग फिल्म के लिए 'छावा' डायरेक्टर संग मिलाया हाथ, ऐसी होगी स्टोरी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को भीड़ ने घेरा, फिल्म प्रमोट करने लंदन गई एक्ट्रेस पर बेकाबू हुए लोग

Divyanka Tripathi संग तलाक की अफवाहों पर विवेक दहिया ने उगला सच, बोले- इस काम को मैंने ही चुना है...

Karan Singh Grover और Jennifer Winget ने काम के लिए भुलाए मन-मुटाव, तलाक के 11 साल बाद इस शो में दिखेंगे साथ!

Housefull 5 का ट्रेलर देख रुपाली गांगुली ने दिया ऐसा रिएक्शन, अक्षय कुमार की एक्टिंग देख कही दिल की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited