Kasargold Movie Review: आसिफ अली के कंधो पर टिकी है फिल्म, ऑडियंस नहीं कर पाई खुद को कनेक्ट

Kasargold Movie Review: साउथ एक्टर आसिफ अली की फिल्म 'कासरगोल्ड' रिलीज हो गई है। मृदुल नायर के डायरेक्शन में बनी गोल्ड स्मगलिंग पर आधारित 'कासरगोल्ड' को अगर आप भी देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस रिव्यू जरूर पढ़ लें...

Kasargold

क्रिटिक्स रेटिंग

2
Kasargold Movie Review

Kasargold Movie Review

कास्ट एंड क्रू

Asif Ali

Sunny Wayne

Vinayakan

Siddique

Kasargold Movie Review: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मृदुल नायर (Mridul Nair) ने अपने डायरेक्शन के तहत फिल्म 'कासरगोल्ड' को बनाया है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आसिफ अली (Asif Ali), सनी वेन, विनायकन, सिद्दीकी, संपत राम और दीपक परम्बोल जैसे कई एक्टर्स मौजूद हैं, जो इसे देखने की दिलचस्पी को बनाए रखते हैं। ये फिल्म एक गोल्ड स्मगलर पर आधारित है। अगर आप भी आसिफ अली स्टारर 'कासरगोल्ड' (Kasargold) को देखने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कैसी है ये फिल्म?
कहानी
फिल्म 'कासरगोल्ड' में असिल अली को जेम्स अल्बर्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में जेम्स अल्बर्ट की गर्लफ्रेंड नैंसी का किरदार मालविका श्रीनाथ निभा रही हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो जेम्स अल्बर्ट और उसकी गर्लफ्रेंड नैंसी कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगल करने जाते हैं लेकिन उनकी कार का एक्सीडेंट एक जीप से हो जात है, फैजल चला रहा था। फैजल का किरदार सनी वेन द्वारा प्ले किया जा रहा है। जेम्स और फैजल के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। नैंसी गाड़ी में जाकर देखती है गोल्ड गायब है। बस इसके बाद फिल्म की असली कहानी शुरू होती है। अब जेम्स और नैंसी गोल्ड को वापस पाने में कामयाब होते हैं या नहीं? इतना ही नहीं उन्हें इस दौरान कई चीजों से गुजरना होता है।
एक्टिंग
इस फिल्म में जेम्स अल्बर्ट का किरदार आसिफ अली द्वारा निभाया गया है और उन्होंने ही फिल्म को अपने कंधो पर संभाला है। फिल्म में विनायकन के काम भी काफी तारीफ हुई है। ओवरऑल फिल्म देखने लायक है। हालांकि बीच-बीच में ये फिल्म अपने प्लाट से भटक जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Kesari Veer Movie Review शिव भक्त बन दुश्मनों पर गरजे Sunil Shetty खराब निर्देशन और बुरी एक्टिंग ने दर्शकों को किया बोर

क्रिटिक्स रेटिंग

2

Jul 2, 2021

Bhool Chuk Maaf Movie Review नई जमाने की समस्याओं के जूझती है राजकुमार-वामिका की रॉम-कॉम मूवी पढ़ें ये रिव्यू

Rajkummar Rao,Wamiqa Gabbi,Bhool Chuk Maaf,Karan Sharma,Seema Pahwa

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited