Kastoori - The Musk Movie Review: 14 साल के लड़के के जीवन पर आधारित ये फिल्म देख निकल जाएंगे आपके आंसू

Kastoori - The Musk Movie Review: विनोद कांबले के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कस्तूरी - द मस्क' में गोपी नाम के एक14 साल के लड़के की कहानी को दिखाया है, जिसे अपने जीवन में नीची जाती होने के कारण कई कठोर चीजों का सामना करना पड़ता है।

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Kastoori - The Musk Movie Review

Kastoori - The Musk Movie Review

कास्ट एंड क्रू

Anil Kamble

Samarth Sonawane

hravan Upalakar

Kastoori - The Musk Movie Review: विनोद कांबले के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'कस्तूरी - द मस्क' (Kastoori - The Musk) 8 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत में जाति के मुद्दों को बखूबी दिखाया है। यह फिल्म पहले 3 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने बाद में इसे आगे बढ़ा दिया था। फिल्म की कहानी बेहद शानदार है, जो आपको कुर्सी से हिलाने का मौका नहीं देती है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कैसी है ये फिल्म?
फिल्म की कहानी
'कस्तूरी-द मस्क'की कहानी एक 14 साल के लड़के गोपी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कठोर वास्तविकताओं में फंस गया है। अनुराग कश्यप और नागराज मंजुले ने फिल्म को प्रेजेंट किया है। इस फिल्म को 2019 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार अर्जित किया।
गोपी को अपने गांव में नीची जाती होने के कारण कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ता है। उसे स्कूल के टॉयलेट्स साफ़ करने के लिए बार-बार फाॅर्स किया जाता है। गोपी को पढ़ने का शौक होता है लेकिन परिस्थितियों के कारण उससे सब छूट जाता है। उनके पिता जग्गू गंदगी ढोने और पोस्टमार्टम की ड्यूटी में लगे हुए हैं। शराब की लत से जूझ रहे हैं, जिससे गोपी पारिवारिक जिम्मेदारियों और अपने शैक्षणिक सपनों के बीच उलझ जाता है। इस फिल्म में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा? अब देखना यह है कि इन सब मुद्दों के बीच गोपी अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब होता है या नहीं? फिल्म से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
डायरेक्शन
विनोद काम्बले ने फिल्म का निर्देशन का किया है, जाती को मुद्दों को इस फिल्म में उन्होंने सही तरीके से दिखाया है। फिल्म में परिवारों की समस्याओं के कारण हो रहे बाल श्रम शोषण पर प्रकाश डालती है। लोगों ने फिल्म के निर्देशन की खूब तारीफ की है। दलित-मुस्लिम एकजुटता और अंतर-समूह संघर्ष जैसे सब्जेक्ट्स फिल्म में कई परतें जोड़ता है।
कलाकारों ने किया है बेहतरीन काम
इस फिल्म में कई नॉन-प्रोफेशनल एक्टर शामिल हैं, जिन्होंने सराहनीय काम किया है। गोपी का किरदार निभा रहे समर्थ सोनावणे अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। गोपी के दोस्त आदिम के रूप में श्रवण उपलकर के प्रदर्शन को भी खूब सराहना मिली है।
क्यों देखनी चाहिए फिल्म?
'कस्तूरी: मस्क' न केवल एक आपको एक अलग सिनेमाई अनुभव देती है बल्कि फिल्म में दिखाए गए जाती के मुद्दे आज भी भारत में मौजूद हैं। यह फिल्म सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने की और आगे बढ़ती है। फिल्म आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Review कई दमदार ट्विस्ट बनाते हैं सीरीज को खास गुरमीत चौधरी में मारी जोरदार एंट्री

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Naam Movie Review बढ़िया कहानी के साथ ही अच्छी एक्टिंग का कॉम्बीनेशन है नाम अनीस ने किया कमाल

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited