kathal
Sanya Malhotra,Vijay Raaz,Rajpal Yadav,Anant Joshi,Neha Saraf,Govind Pandey,Brijendra Kala,Gurpal Singh and Raghuvir Yadav
क्रिटिक्स रेटिंग
3
Comedy
May 19, 2023
Kathal Movie Review: सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म की कहानी को काफी यूनिक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में जातिवाद के मुद्दे को बखबूी दिखाया है। आइए बिना देर किए जानते हैं इस फिल्म के बारे में।
कास्ट एंड क्रू
Sanya Malhotra
Vijay Raaz
Rajpal Yadav
Anant Joshi
Neha Saraf
Govind Pandey
Brijendra Kala
Gurpal Singh and Raghuvir Yadav
Kathal Movie Review: सान्या मल्होत्रा ने जीता दर्शकों का दिल, जानें कैसी है फिल्म
फिल्म की कहानी राजनेता विजय राज के बगीचे से दो बेशकीमती कटहल होने के गायब होने से शुरू होती है। पुलिस कटहल की तलाश शुरू करती है लेकिन जांच के दौरान पुलिस के सामने एक अलग ही सच्चाई का खुलासा होता है। इस सच को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
कलाकार की परफॉर्मेंस
दंगल स्टार सान्या मल्होत्रा ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में शानदार काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने रोल को स्क्रीन पर बखूबी उतारा है। विजय राज राजनेता की भूमिका में हैं जिनका कटहल चोरी हुई थी। एक्टर ने अपने रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया है। हालांकि उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिल है। अनंत जोशी कटहल से डेब्यू कर रहे हैं। एक्टर ने सान्या के लवर की भूमिका निभाई है। सान्या और अनंत की क्यूट केमिस्ट्री आपको पसंद आएगी।
फिल्म में क्या अच्छा है
कटहल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म भले ही कॉमेडी से शुरू होती है जिसकी कहानी कटहल को ढूंढने से शुरू होती है जो जातिवाद के मुद्दे पर चोट करती है। फिल्म के जरिए सोशल मैसेज दिया गया है। फिल्म में कई फनी डायलॉग्स हैं। आखिरी तक आप सोचते रहेंगे कि कटहल गायब कहां हुआ था। फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। इस वीकेंड पर आप ये फिल्म जरूर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited