Khakee The Bengal Chapter Review: क्राइम और पॉलिटिक्स का तड़का है खाकी: द बंगाल चैप्टर, अर्जुन मोइत्रा ने लूटी लाइमलाइट
Khakee The Bengal Chapter Review: खाकी: द बंगाल चैप्टर आज रिलीज हो गई है। इस सीरीज को देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने डायरेक्ट किया है। अगर आप भी इस सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो आप इस रिव्यू को एक बार जरूर पढ़ लें।

Khakee The Bengal Chapter Review
Khakee The Bengal Chapter Review: खाकी: द बंगाल चैप्टर आज रिलीज हो गई है। इस सीरीज को आप घर पर आराम से बैठकर नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि सत्ता में बैठे राजनेता कैसे गैंगस्टरों का साथ दे रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में खून-पसीना बहा रही है। नीरज पांडेज द्वारा बनाई गई इस हिंदी सीरीज में कई बड़े सितार शामिल है। अगर आप भी इस सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो एक बार ये रिव्यू जरूर पढ़ लें।
क्या है कहानी
यह क्राइम थ्रिलर 2000 के दशक की शुरुआत में सेट है, जिसमें परमब्रत चटर्जी एक पुलिस अधिकारी का रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। जो शहर में अव्यवस्था को खत्म करने के लिए निकलते है। हालांकि, उसकी मौत घटनाओं की एक क्रम को शुरू करती है जो सत्तारूढ़ पार्टी, पुलिस और अपराधों के सरदार बाघा ( सास्वत चटर्जी ) के बीच पूरे आपराधिक गठबंधन को दिखाती है। इस सीरीज में 7 एपिसोड हैं जो 50 मिनट से 1 घंटे के बीच हैं।
कैसा है स्टार का परफॉरमेंस
इस सीरीज में राजनीति और क्राइम का कॉम्बो दिखाया गया है। सीरीज आपको बांधकर रखने की कोशिश करगी। सीरीज में आपको कुछ जगहों पर अच्छे ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे। नए और फ्रेश चेहरे की एक्टिंग आपको अच्छी लग सकती है। रित्विक और आदिल के परफॉर्मेंस आपको दीवाना बना देगी। अर्जुन मैत्रा, सागर और रंजीत के किरदारों के पास इस सीरीज में करने के लिए सबसे ज्यादा चांस था। जीत ने अपनी पहली वेब सीरीज में सिंघम जैसे सुपरकॉप का रोल किया है। प्रोसेनजीत चटर्जी ने राजनेता का रोल किया है। शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, चित्रांगदा सिंह , आकांक्षा सिंह और मिमोह चक्रवर्ती सभी को अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।
देखें या नहीं
देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने सीरीज को अच्छे से डायरेक्ट किया है। नीरज पांडे, देबात्मा मंडल और सम्राट चक्रवर्ती ने इसे लिखा है। अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो एक बार देख सकते हैं। ये एक टिपिकल बॉलीवुड मसाला सीरीज है। अगर आपको एक्शन और राजनीति पसंद है तो आपको ये सीरीज जरूर पसंद आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited