Khichdi Movie Review: पैसा वसूल फिल्म है 'खिचड़ी 2', एक-एक सीन में मिलेगा कॉमेडी और मनोरंजन का फुल डोज
Khichdi Movie Review: सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई और जमनादास मजेठिया स्टारर 'खिचड़ी 2' फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है कि ये एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का डबल डोज है, साथ ही इसे पर्दे पर देखा जा सकता है।
'खिचड़ी 2' मूवी रिव्यू
कास्ट एंड क्रू
Khichdi Movie Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, वंदना पाठक, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया स्टारर 'खिचड़ी 2' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है। 'खिचड़ी 2' (Khichdi 2 ) को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं इसकी रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ 'खिचड़ी 2' की ही चर्चा हो रही है। 'खिचड़ी 2' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों को लग रहा था कि फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है। हालांकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी भी या नहीं।
यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Movie Twitter Review: 'खिचड़ी 2' देख हंस-हंसकर लोट-पोट हुए फैंस, बताया कॉमेडी का फुल डोज
क्या है 'खिचड़ी 2' का असली प्लॉट
'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) में पारेख परिवार एक साथ आकर दुनिया को बचाने की कोशिश करता है। इसके लिए राजीव मेहता यानी प्रफुल भी दाढ़ी, मूछ और शाही पोषाक पहनकर एक योद्धा बन जाते हैं। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, कहानी की परतें खुलती चली जाती हैं। खास बात तो यह है कि दर्शकों को इसमें हरे-भरे शहरों से लेकर शांत समुद्र, बर्फ से ढके पहाड़, तपते रेगिस्तान और रहस्यमयी गुफाओं को भी देखने का मौका मिलेगा।
'खिचड़ी 2' में इन सितारों की एंट्री बढ़ाती है मनोरंजन
बता दें कि 'खिचड़ी 2' (Khichdi 2) के पुराने कलाकार तो लोगों का फुल मनोरंजन कर ही रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस परमिंदर के तौर पर कीर्ति कुल्हाड़ी की एंट्री फिल्म में और मसाला लगाती है। दूसरी ओर डॉन के तौर पर फराह खान ने 'खिचड़ी 2' में घी का तड़का लगाने का काम किया है। दूसरी ओर 'स्कैम 1992' एक्टर प्रतीक गांधी चॉपर पायलट के तौर पर कहानी में ट्विस्ट लेकर आते हैं।
'खिचड़ी 2' पर क्या है समीक्षक की राय
सुप्रिया पाठक कपूर (Supriya Pathak Kapoor), वंदना पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया की 'खिचड़ी 2' को हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले तैयार किया है। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है कि हंसी का डबल डोज लिये हुए 'खिचड़ी 2' बड़े पर्दे पर देखने लायक है। खासकर परिवार के साथ फिल्म का लुत्फ उठाना ज्यादा बेहतर साबित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding LIVE: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला आज लेंगे सात फेरे, सोने की साड़ी पहनेगी होने वाली दुल्हन
Pushpa 2 First Review: वक्त के साथ-साथ सस्पेंस बढ़ाएगी 'पुष्पा 2', महंगी टिकट लेने से पहले जान लें फर्स्ट रिव्यू
Surbhi Chandna ने बनारसी साड़ी पहन छोटी बहन की शादी में लूटी लाइमलाइट, पति के लाए गजरे ने बढ़ा दी खूबसूरती
Singham Again OTT Release: अजय देवगन-रोहित शेट्टी की एक्शन एंटरटेनर Amazon Prime Video पर रिलीज के लिए तैयार, जानें तारीख
Pushpa 2: सेंसर बोर्ड ने अल्लू अर्जुन की मूवी पर चलाई कैंची, 'हरामजादा' जैसे शब्द भी निकाले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited