किलर सूप का मूवी रिव्यू
killer soup

konkona sen sharma,manoj bajpayee

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Killer Soup Movie Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी स्टारर 'किलर सूप' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ कोंकोणा सेन शर्मा ने भी मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है।

कास्ट एंड क्रू

konkona sen sharma

manoj bajpayee

Killer Soup Movie Review: देखने लायक है 'किलर सूप', थ्रिलर और सस्पेंस के साथ लगाती है कॉमेडी का तड़का

Killer Soup Movie Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उनकी एक फिल्म 'किलर सूप' (Killer Soup) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें मनोज के साथ-साथ कोंकोणा सेनशर्मा ने भी मुख्य भूमिका अदा की है। 'किलर सूप' का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है, साथ ही इसका लेखन भी उन्होंने ही किया है। कोंकोणा और मनोज बाजपेयी स्टारर 'किलर सूप' एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें महिला अपने पति को बॉयफ्रेंस से रिप्लेस करने का प्लान बनाती है।
क्या है 'किलर सूप' की कहानी?
'किलर सूप' (Killer Soup) में कोंकोणा सेन शर्मा ने स्वाति शेट्टी की भूमिका अदा की है। फिल्म में टैलेंट लेस शेफ स्वाति अपना रेस्त्रां पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। वह रेस्त्रां के लिए एक प्लान भी बनाती है, जिसमें वह अपने पति प्रभाकर को अपने प्रेमी उमेश से रिप्लेस करने का ख्याल लाती है। लेकिन बात तब बिगड़ जाती है जब इस प्लान में स्वाति के साथ लोकल पुलिस इंस्पेक्टर और कुछ विलेन भी शामिल हो जाते हैं।
'किलर सूप' में क्या है मजेदार
बता दें कि मनोज बाजपेयी और कोंकोणा सेन शर्मा की 'किलर सूप' (Killer Soup) डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डार्क ह्युमर के साथ-साथ अपराध और रहस्य भी देखने को मिलेंगे। जैसे-जैसे किलर सूप की कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म में हैरान कर देने वाले ट्विस्ट भी सामने आते हैं। लेकिन फिल्म में जो चीज कहानी में जान फूंकती है वह कोई किरदार नहीं बल्कि मिसेज शेट्टी का पाया सूप होता है, जो कि कहानी में अहम भूमिका अदा करता है। कोंकोणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' में असली ट्विस्ट तब आता है, जब स्वाति शेट्टी अपने लव ट्रायएंगल का सामना करती है, जिसमें उसके पति प्रभाकर और उमेश शामिल होते हैं।
'किलर सूप' में कैसी रही सितारों की परफॉर्मेंस
बता दें कि 'किलर सूप' (Killer Soup) में स्वाति शेट्टी के रूप में कोंकोणा सेन शर्मा खूब जची हैं। उन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं दूसरी ओर मनोज बाजपेयी ने भी एक ही वक्त पर दो दो किरदार अच्छे से निभाए हैं।
'किलर सूप' पर क्या है समीक्षक की राय
'किलर सूप' (Killer Soup) को देखकर कहा जा सकता है कि मनोज बाजपेयी और कोंकोणा सेन शर्मा की ये फिल्म देखने लायक है। खासकर जिसे मूवीज में थ्रिलर और सस्पेंस पसंद हो, उसे ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। 'किलर सूप' में मौजूद डार्क कॉमेडी इसे और भी खास बनाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021