kota (1)

jeetendra kumar,tillotama shome

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Kota Factory Season 3 Review: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज कोटा फैक्ट्री 3 आज रिलीज हो गई है। इस बार में जीतू भैया के साथ-साथ पूजा दीदी ने भी अपना जलवा बिखेरा है। आइए जानते हैं इस बार कोटा फैक्ट्री 3 की कहानी कैसी है।

कास्ट एंड क्रू

jeetendra kumar

tillotama shome

Kota Factory Season 3 Review: लोगों के दिल में उतर गए जीतू भैया, पूजा दीदी ने भी बिखेरा अभिनय का जलवा

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज पंचायात 3 हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया हैं। पंचायत में जो सचिव जी के किरदार में हिट साबित हुए वो अब एक और सुपरहिट सीरीज के तीसरे पार्ट में धमाल मचा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कोटा फैक्ट्री 3 की। ये सीरीज आज ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। नीट और नेट प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित धांधली के माहौल के बीच इस सीरीज के रिलीज होने से इंटरनेट पर हलचल तेज हो गई है। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कोटा फैक्ट्री 3 की कहानी कैसी और है इस बार इसमें क्या नया है।

कहानी

जितेंद्र कुमार (जीतू भैया) अपने स्टूडेंट की सुसाइड से अबतक परेशान है। इससे उनके मन पर गहरा असर पड़ा है और वो मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं। वहीं वैभव, मीना और उदय अपने एग्जाम की तैयारियों में बिजी हैं। इस बार मीना ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर देता है, क्योंकि उनकी इकोनॉमिक कंडीशन ठीक नहीं है। नीट और जेईई के एग्जाम के अलावा भी ये लोग काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सबसे अहम बात जीतू भइया अपना कोचिंग सेंटर खोल चुके हैं। इस सीरीज की पूरी कहानी हम आपको नहीं बताएंगी क्योंकि इससे सारा मजा किरकिरा हो जाएगा।

परफॉर्मेंस

हर बार की तरह इस बार भी जीतू भैया ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों को जीत लिया हैं। इस सीरीज में तिलोत्तमा शोम की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने पूजा दीदी का किरदार निभाया है। उनकी अदाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स जिसे सुनने के बाद आप गदगद हो जाएंगे। ये सीरीज आपको बंध कर रखने वाली है। एक एपिसोड को देखने के बाद आप इसे पूरा खत्म करके ही उठेंगे।

स्टार कास्ट

जितेंद्र और तिलोत्तमा समेत राजेश कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवथी पिल्लई और उर्वी सिंह जैसे कलाकार इस सीरीज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोटी फैक्टरी सीजन 3 में पांच एपिसोड हैं और इसके डायरेक्टर राघव सुब्बू हैं।

देखें या नहीं

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री 3 देखने लायक है। इस सीरीज में कुछ नयापन है जहां इन दिनों कई ऐसी सीरीज रिलीज हो रही है, जिसमें सिर्फ क्राइम और बोल्ड सीन्स देखने को मिलते हैं। तो वहीं कोटा फैक्ट्री जैसी सीरीज से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins