Kumbaari Movie Review: भाई बहन का प्यार और दोस्ती दिखाती है केविन जोसफ की फिल्म, कहानी देख होंगे इंप्रेस

Kumbaari Movie Review: तमिल फिल्म कुंबारी को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। केविन जोसफ की फिल्म में भाई-बहन के बीच के गहरे संबंध को बखूबी से पर्दे पर दिखाया गया है। अगर आप कुंबारी देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Kumbaari

Kumbaari Movie Review (credit pic: Instagram)

Kumbaari Movie Review: तमिल फिल्म कुंबारी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी दोस्ती और भाई-बहनों के प्यार पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन केविन जोसफ ने किया है। फिल्म को रॉयल एंटररप्राइजेज के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। आप इस फिल्म को देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू।
Kumbaari Movie Review: स्टोरीलाइन
फिल्म की कहानी भाई-बहन के बीच गहरे भावनात्मक संबंध के इर्दगिर्द घूमती है। विजय विश्व और नलीम जिया लीड रोल में हैं। उनके साथ महाना संजीवी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है।
शानदार म्यूजिक
कुंबारी के गानों ने दर्शकों का दिल पहले से ही जीत लिया है। जयप्रकाश, जेसन और पृथ्वी के जबरदस्त साउंडट्रैक ने फिल्म को जादुई अनुभव देने की कोशिश की है। गीतकार विनोदन, अरुण भारती और सिरकाजी सिरपी की जादुई आवाज ने फैंस का मन मोह लिया।
फिल्म का निर्देशन
निर्देशक केविन जोसेफ के मार्गदर्शन टेक्निकल टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिनेमैटोग्राफर प्रसाद अरुमुगम ने हर फ्रेम को शानदार तरीके से कैमरे में कैद किया है।
क्यों देखनी चाहिए फिल्म
कुंबारी सिनेमा लवर्स के लिए शानदार मूवी है। फिल्म में सिर्फ कलाकारों के टैलेंट को ही नहीं ह्यूमन इमोशन को भी बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक तक ने फैंस का दिल जीत लिया। आप इस फिल्म को जरूर एक बार फैमिली के साथ देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Baby John Twitter Review वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान ने लगाया तड़का सीन्स देख लोग बोले- हिल गया सिस्टम

Jul 2, 2021

Marco Movie Review एक्शन और हिंसा की तबाही लेकर आई फिल्म उन्नी मुकुंदन का एक्टिंग ने किया कमाल

Unni Mukundan,Yukti Theraja,Kabir Duhan,Anson Paul

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Thriller,Action

Dec 20, 2024

2 hr 24 mins

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited