Laapataa Ladies Movie Review: घूंघट की मूर्खताओं को दर्शाती है फिल्म, किरण राव के निर्देशन की हुई तारीफ

Laapataa Ladies Movie Review: किरण राव के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'लापता' में घूंघट के कारण होने वाली मूर्खताओं को बड़ी अच्छी तरह से दिखाया गया है। फिल्म को टिकिट बुक कराने से पहले जान लीजिए कैसी ये फिल्म?

क्रिटिक्स रेटिंग

4
Laapataa Ladies Movie Review

Laapataa Ladies Movie Review

कास्ट एंड क्रू

Ravi kishan

Sparsh shrivastava

Nitanshi goel

Pratibha Ranta

Laapataa Ladies Movie Review in Hindi: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने काफी सालों के बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। किरण राव के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर लोगों के अंदर अलग तरह की हाइप बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिव्यू मिलने के बाद से दर्शकों के अंदर इसे बड़े परदे देखने की होड़ मची हुई है। किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' के जरिए घूंघट की मुखर्ताओं को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में प्रतिभा रंता, नितंशी गोएल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के लिए टिकिट बुक कराने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है 'लापता लेडीज'?
दिलचस्प है 'लापता लेडीज' की कहानी
किराव राव के डायरेक्शन तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की कहानी शादी की विदाई से शुरू होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि नई-नवेली दुल्हन किस तरह बड़ा का घूंघट करने के बाद अपने पति के साथ ससुराल जाने की तैयार होती है। ट्रेन के सेकंड क्लास कम्पार्टमेंट में कई नवविवाहित जोड़े सफर कर रहे होते हैं। जा ट्रेन पर रूकती तो दो कपल्स की दुल्हन बदल जाती हैं। यह सब लंबे घूंघट के कारण होता है। हालांकि जब नई बहू का घर में ढोल बाजों के साथ स्वागत होता तो पता चलता है कि जिस लड़की के दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) की शादी होती है वो कोई और होती है। दीपक यह देखकर हक्का-बक्का रह जाता है। वो ना केवल किसी और की दुल्हन को अपने घर ले आता है बल्कि उसकी पत्नी फूल (नितंशी गोएल) लापता हो जाती है। वहीं दूसरी ओर दूसरी दुल्हन ज्योति (प्रतिभा रंता) भी यह सिचुएशन फील करती है।
कहानी आगे बढ़ती है पुलिस में लापता पत्नी की गई शिकायत के बाद। दीपक अपनी की गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करता है। पुलिस जब पत्नी की फोटो मांगती है तो दीपक के पास केवल एक ही तस्वीर होती है जिसमें उसकी पत्नी ने लंबा सा घूंघट किया हुआ है। अब यह देखना है कि क्या पुलिस दीपक की पत्नी को ढूढ़ने में कामयाब रहती है? क्या दीपक को उसकी फूल मिल जाती है? इन सभी सवालों के जवाब चाहिए तो फिल्म 'लापता लेडीज' आपको देखनी पड़ेगी।
डायरेक्शन और राइटिंग भी है लाजवाब
किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी स्नेहा देसाई, बिप्लब गोस्वामी और दिव्यनिधि शर्मा ने लिखी है। आज भी समाज में कई जगहों पर घूघंट किया जाता है। फिल्म के जरिए मेकर्स ने घूंघट की वजह से हो रहीं मूर्खताओं को दर्शाने की कोशिश की है। किरण राव ने भी शानदार डायरेक्शन किया है। काफी सालों बाद ही सही लेकिन फिल्म के जरिए वो एक असली मुद्दा लेकर उतरीं हैं।
कलाकारों की अदाकारी है काबिल-ए-तारीफ
प्रतिभा रंता और नितंशी गोएल फिल्म 'लापता लेडीज' में अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव ने भी काफी शानदार काम किया है। फिल्म को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर ही है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें रवि किशन भी लीड रोल में हैं। पुलिस ऑफर के किरदार में रवि किशन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Kannappa Movie Review अक्षय कुमार ने शिव बनकर चलाया जादू क्लाइमैक्स सुन फीकी लगेगी बॉलीवुड के फिल्मों की कहानी

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Maa Movie Review रोंगटे खड़े किए बिना आखिर में वन टाइम वॉच बनकर रह गई काजोल की मां

Kajol,Ronit Roy

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Horror

Jun 27, 2025

2 hr 13 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited