Laapataa Ladies Movie Review: घूंघट की मूर्खताओं को दर्शाती है फिल्म, किरण राव के निर्देशन की हुई तारीफ
Laapataa Ladies Movie Review: किरण राव के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'लापता' में घूंघट के कारण होने वाली मूर्खताओं को बड़ी अच्छी तरह से दिखाया गया है। फिल्म को टिकिट बुक कराने से पहले जान लीजिए कैसी ये फिल्म?

Laapataa Ladies Movie Review
कास्ट एंड क्रू
दिलचस्प है 'लापता लेडीज' की कहानी
किराव राव के डायरेक्शन तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की कहानी शादी की विदाई से शुरू होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि नई-नवेली दुल्हन किस तरह बड़ा का घूंघट करने के बाद अपने पति के साथ ससुराल जाने की तैयार होती है। ट्रेन के सेकंड क्लास कम्पार्टमेंट में कई नवविवाहित जोड़े सफर कर रहे होते हैं। जा ट्रेन पर रूकती तो दो कपल्स की दुल्हन बदल जाती हैं। यह सब लंबे घूंघट के कारण होता है। हालांकि जब नई बहू का घर में ढोल बाजों के साथ स्वागत होता तो पता चलता है कि जिस लड़की के दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) की शादी होती है वो कोई और होती है। दीपक यह देखकर हक्का-बक्का रह जाता है। वो ना केवल किसी और की दुल्हन को अपने घर ले आता है बल्कि उसकी पत्नी फूल (नितंशी गोएल) लापता हो जाती है। वहीं दूसरी ओर दूसरी दुल्हन ज्योति (प्रतिभा रंता) भी यह सिचुएशन फील करती है।
संबंधित खबरें
कहानी आगे बढ़ती है पुलिस में लापता पत्नी की गई शिकायत के बाद। दीपक अपनी की गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करता है। पुलिस जब पत्नी की फोटो मांगती है तो दीपक के पास केवल एक ही तस्वीर होती है जिसमें उसकी पत्नी ने लंबा सा घूंघट किया हुआ है। अब यह देखना है कि क्या पुलिस दीपक की पत्नी को ढूढ़ने में कामयाब रहती है? क्या दीपक को उसकी फूल मिल जाती है? इन सभी सवालों के जवाब चाहिए तो फिल्म 'लापता लेडीज' आपको देखनी पड़ेगी।
डायरेक्शन और राइटिंग भी है लाजवाब
किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी स्नेहा देसाई, बिप्लब गोस्वामी और दिव्यनिधि शर्मा ने लिखी है। आज भी समाज में कई जगहों पर घूघंट किया जाता है। फिल्म के जरिए मेकर्स ने घूंघट की वजह से हो रहीं मूर्खताओं को दर्शाने की कोशिश की है। किरण राव ने भी शानदार डायरेक्शन किया है। काफी सालों बाद ही सही लेकिन फिल्म के जरिए वो एक असली मुद्दा लेकर उतरीं हैं।
संबंधित खबरें
कलाकारों की अदाकारी है काबिल-ए-तारीफ
प्रतिभा रंता और नितंशी गोएल फिल्म 'लापता लेडीज' में अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव ने भी काफी शानदार काम किया है। फिल्म को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर ही है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें रवि किशन भी लीड रोल में हैं। पुलिस ऑफर के किरदार में रवि किशन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited