Lucky Baskhar Movie Review: परिवार के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार हैं लकी भास्कर, जानिए कैसा है कॉमन बैंकर से करोड़पति तक का सफर
Lucky Baskhar Movie Review: दुलकर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लकी भास्कर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टर परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर हद तक जाता है। अगर आप फिल्म देखने जाने का मन बना रहे हैं तो एक बार ये रिव्यू जरूर पढ़े लें।
Lucky Baskhar
Lucky Baskhar Movie Review: फिल्म लकी भास्कर 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म लकी भास्कर की कहानी मुंबई में रहने वाले एक लड़के की है। लकी भास्कर का रोल दुलकर सलमान निभा रहे हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लकी भास्कर कर्ज चुकाता है और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर हद तक जाता है। वह एक बैंक कैशियर रहता है, लेकिन उसकी सैलेरी 6000 बस होती है जिससे सारी जरूरत पूरी नहीं होती है। उसी दौरान उसे अपनी किस्मत अजमाने का मौका मिलता है। जिसके बाद से उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है।
निर्देशक वेंकी एटलुरी ने इस फिल्म को जबरदस्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दुलकर सलमान ने इस पूरी फिल्म में लाइम लाइट लूट ली है। उन्हें ही फैंस पूरा श्रेय दे रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने पूरी फिल्म में भावनाओं को उकेरा है, वह दर्शकों के साथ गहरा कनेक्शन बना रहा है। दुलकर सलमान हर सीन में डूब जा रहे हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग देखकर हंसते हैं और उन्हें गुस्सा भी आता है। दुलकर ने फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्टर ने शानदार एक्टिंग की है। वही फिल्म में भावनाओं का बेहतरीन इस्तेमाल किया है।
निर्देशक वेंकी एटलुरी ने आम जिंदगी की बारीकियों को ईमानदारी से पेश किया गया है। वेंकी एटलुरी की कहानी को सिनेमेटोग्राफर निमिश रवि और कला निर्देशक बंगलान ने प्रभावी ढंग से पूरा किया है। दोनों ने खूबसूरती से दर्शकों को सिनेमेटोग्राफी का काम दिखाया है। मीनाक्षी चौधरी को फिल्म में सीमित समय मिला है। उन्होंने ने भी उनकी पत्नी का रोल बहुत अच्छे से निभाया है, जो गरीबी में भी अपने पति का साथ देती है। लकी बस्कर में कुछ खामियां हैं लेकिन यह एक मनोरंजक पीरियड क्राइम थ्रिलर है। फिल्म के डॉयलॉग्स भी दमदार है। एक है सिगरेट, शराब और ड्रग्स की किक से बड़ी किस है पैसों की। ये इंडिया है। चीजें खरीदने के लिए पैसे दिखाना जरूरी है। लेकिन इज्जत खरीदने के लिए पैसों का रौब दिखाना जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Azaad Movie Review: इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म, राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
Priyanka Chopra पहुंची हैदराबाद !! महेश बाबू की 'SSMB29' में एंट्री होने के लोगों ने लगाए कयास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited