Lust Stories 2 Review: इंटीमेसी और सेल्फ प्लेजर के नाम पर बोर करती हैं ये कहानियां, सीरीज देखने से पहले जानें रिव्यू

Lust Stories 2 Review: लस्ट स्टोरी 2 आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज में 4 अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया है। मेकर्स ने अपनी कहानियों के जरिए शादी के बाद लाइफ में सेक्स और सेल्फ प्लेजर की महत्वता को दिखाने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इन चारों कहानियों के बारे में।

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Realease Date

Jun 29, 2023
Lust Stories 2 Review इंटीमेसी और सेल्फ प्लेजर के नाम पर बोर करती हैं ये कहानियां सीरीज देखने से पहले जानें रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

Kajol

Mrunal Thakur

Angad Bedi

Neena Gupta

Vijay Verma

Lust Stories 2 Review: लस्ट स्टोरीज 2 का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सेक्स की बात आती है। लेकिन सेंशुअलिटी और वल्गैरिटी के बीच में महीन रेखा होती है जिसका ध्यान मेकर्स को रखना होता है। सिनेमालवर्स को बॉम्बे टॉकीज, अजीब दास्तां और अनपॉस्ड मॉर्डन लव जैसी फिल्में और वेब सीरीज बहुत पसंद आती है। इस जॉनर को बड़े- बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स एक्सप्लोर कर रहे हैं। लोगों के बीच इस तरह की सीरीज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स सीक्वल्स बना रहे हैं। लस्ट स्टोरीज 2 में चार अलग-अलग कहानी को दिखाया गया है। आइए जानते हैं इन कहानियों के बारे में।
पार्ट- 1: सीरीज की पहली स्टोरी को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। पहली कहानी में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), अंगद बेदी (Angad Bedi) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) लीड रोल में है। वेदा (मृणाल) और अर्जुन (अंगद) एक- दूसरे से प्यार करते हैं और परिवार वालों से शादी की बात करते हैं। मृणाल की दादी (नीना) दोनों की कंपैटिबलिटी को लेकर सवाल पूछती है। फिल्म की कहानी में शादी के रिश्ते में सेक्स की महत्वता को समझाया गया है। फिल्म के डायलाग इतने बोरिंग और निरश लगते हैं कि आप इरिटेट हो जाएंगे। फिल्म में मृणाल और अंगद की एक्टिंग भी ठीक-ठाक लगती है।
पार्ट- 2: कोंकणा सेन शर्मा की स्टोरी में रेगुलर सेक्स और फीमेल सेल्फ प्लेजर को दिखाया गया है। इस सीरीज से पहली बार कोंकणा ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है। फिल्म में कोंकणा तिलोत्तमा का किरदार निभा रही हैं जो इंडिपेंडेंट वुमेन है। तिलोत्तमा की एक हाउस हेल्प है। दोनों एक्ट्रेसेज ने बेहतरीन काम किया है।
पार्ट 3: फिल्म की तीसरी कहानी में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में तमन्ना विजय की एक्स वाइफ होती है। दोनों की लंबे समय बाद मुलाकात होती है। विजय उसे हर हालत में दोबारा पाना चाहता है। सुजॉय घोष ने हमेशा की तरफ अपने दमदार सस्पेंस से दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म में विजय और तमन्ना ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।
पार्ट 4: फिल्म की आखिरी कहानी में काजोल और कुमुद मिश्रा है। काजोल अपने पति कुमुद से परेशान हैं। वो उसे रोज आकर मारता- पीटता और जबरन सेक्स करता है। काजोल अपने बेटे को लंदन ले जाकर पढ़ाना चाहती हैं। वो अपने पति से हर कीमत पर छुटकारा पाना चाहती है। अब काजोल की ये चाल कितनी कामयाब होती है। इसके लिए फिल्म देखनी होगी। फिल्म में काजोल की एक्टिंग में कोई नयापन नहीं देखने को मिलेगा। लेकिन कुमुद मिश्रा के किरदार से आपको नफरत हो जाएगी। कुमुद ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited