Maharani Season 3 Review: हुमा कुरैशी ने एक बार फिर जीता दिल, राजनीति के शतरंज में किसकी होगी जीत?
Maharani Season 3 Review in Hindi
महारानी सीज़न 3 के बारे में
1990 के दशक के बिहार पर आधारित है,सीरीज महारानी का सीजन 3 भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीरीज के पिछले दो पार्ट भी काफी पसंद किए गए हैं। इसी वजह से फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी काफी इंतजार हो रहा था। समय के साथ, इस सीरीज के कैरेक्टर्स भी लोगों के बीच काफी फेमस हो गए हैं। राजनीतिक थ्रिलर के रूप में यह सीरीज बेहतर ही होती जा रही है। हुमा कुरेशी को रानी भारती के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतना कम ही है। इस सीज़न में रानी अब राजनीतिक खेल खेलना और जीतना सीख गई हैं। आइए वेब सीरीज के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
महारानी सीज़न 3: प्लॉट
सीज़न 2 की घटनाओं के बाद, रानी भारती को अपने पति भीमा भारती (अतिथि कलाकार सोहम शाह) की हत्या के आरोप में जेल में रहना पड़ा। अब अमित सियाल के नवीन कुमार के सत्ता में आने से रानी बैकफुट पर हैं। लेकिन उनके राजनीतिक दुश्मनों को इस बात का एहसास नहीं है कि रानी ने जेल में रहकर एक मास्टर प्लान बना लिया है। जब तक कि वह उन सभी लोगों से बदला नहीं ले लेती, वह चैन से नहीं बैठने वाली है।
तीसरा सीज़न धीरे-धीरे शुरू होता है लेकिन शतरंज के खेल की तरह, चालें दूसरी तरफ के विरोधियों के लिए तेज और घातक होती हैं। भीमा भारती की मृत्यु और अवैध शराब के कारोबार के बाद समृद्ध हुए लोगों के बीच कलह के कई बीज बोए गए हैं, जो एक बी-प्लान का हिस्सा होता है लेकिन एक बड़े राजनीतिक लाभ के लिए तुरुप का पत्ता रखा गया है।
एक्टिंग और निर्देशन
हुमा कुरैशी ने रानी भारती एक रूप में बेहतरीन काम किया है। इस सीज़न में उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है। उनका किरदार सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुश्रुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकारों से थोड़ा पीछे है। लेकिन उन क्षणों में जो सबसे अधिक मायने रखते हैं, क़ुरैशी का अंतिम प्रतिशोध उन सभी खेलों की तुलना में कहीं अधिक घातक है, एक्ट्रेस का सोहम शाह के साथ एक जबरदस्त सीन भी है जो दर्शाता है कि उनका किरदार पिछले सीज़न में कितना विकसित हुआ है। कलाकारों की टोली की बात करें तो, वे सभी राजनीतिक छल को सफल बनाने में योगदान देते हैं।
देखें या नहीं?
वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी काफी मनोरंजक है, खासतौर पर इसका अंत। यह सीजन भी आखिरी नहीं है क्योंकि स्टोरी से साफ हो गया है कि इसके बाद भी कई सीजन आगे नजर आने वाले हैं। यदि आप लंबे समय से सीरीज देखते रहे हैं, तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए। महारानी सीज़न 3 के सभी आठ एपिसोड अब SonyLIV पर स्ट्रीम हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Sky Force Movie Review: रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म, एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज
राम गोपाल वर्मा ने 3 महीने की जेल और गैर-जमानती वारंट की सजा पर तोड़ी चुप्पी, कहा-'मेरे वकील इसपर विचार...'
Sky Force Advance Booking: अक्षय कुमार स्टारर की होगी धांसू शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़ रहेगी कमाई
'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू ने इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा-'छापा सिर्फ मेरे घर तक सीमित नहीं...'
बीच कॉन्सर्ट में बिगड़ी मोनाली ठाकुर की तबीयत, एडमिट नहीं है सिंगर, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited