Malaikottai Vaaliban Review: मोहनलाल ने 'मलैकोटै वालिबन' में चलाया अपनी एक्टिंग का जादू, जानें कैसी है फिल्म
Malaikottai Vaaliban Review: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मलैकोटै वालिबन रिलीज हो गई है। एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे। फिल्म के टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म।

कास्ट एंड क्रू
Malaikottai Vaaliban Review: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म मलैकोटै वालिबन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन लिजो जोस पेलिसेरी ने किया है। पहली बार दोनों साथ में काम कर रहे हैं। मलैकोटै वालिबेन पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म को अनाउंसमेंट साल 2022 में हुई थी। फिल्म को बनाने में एक साल का ज्यादा समय लग गया। फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं इस फिल्म में क्या है खास।
Malaikottai Vaaliban Review: स्टोरीलाइन
रिपोर्ट के अनुसार, मलैकोटै वालिबन में मोहनलाल एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं जिसे अपनी ताकत का अंदाज है। फिल्म की कहानी मोहनलाल के इर्दगिर्द घूमती है। वालिबन के जीवन में तब मोड़ आता है जब डांसर रंगपट्टनम से उसकी मुलाकात होती है। योद्धा अपने जीवन में आने वाले परेशानियों का कैसे सामना करता है। इसी पर फिल्म की कहानी की आधारित है।
Malaikottai Vaaliban Review: कलाकारों की परफॉर्मेंस
मलैकोटै वालिबन में मोहनाल ने शानदार काम किया है। एक्टर ने अपनी कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर दिखाया है। पीरियड ड्रामा फिल्म को लिजो जोस पेलिसेरी और पीएस रफीक ने लिखा है। मधु नीलकंदन फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। प्रशांत पिल्लई ने फिल्म के लिए संगीत दिया है। दीपू एस जोसेफ ने एडिटिंग की है। मोहनलाल के अलावा सोनाली कुलकर्णी, एंड्रिया रवेरा, दानि सैत, हरीष पेराडी, मणिकंदन आर अचारी , कथा नवंदी, राजीव पिल्लई समेक कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Malaikottai Vaaliban Review: क्यों देखनी चाहिए फिल्म
अगर आप मोहनलाल के फैन है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। मलैकोटै वालिबन एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मोहनलाल समेत बाकी कलाकारों ने शानदार काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





TMKOC छोड़ने के 8 साल बाद कुछ ऐसी हालत में दिखीं दयाबेन, शक्ल सूरत देख फैंस भी रह गए हक्के बक्के

YRKKH Spoiler 3 July: अरमान को ब्लैकमेल करेगी कावेरी, अभिरा को रियलिटी चेक देगा अंशुमन

17 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं सैफ अली खान-अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की फिल्म में करेंगे धमाल

Hari Hara Veera Mallu Trailer Reaction: पवन कल्याण और बॉबी देओल ने मचाई तबाही, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म...'

Exclusive: 'क्योंकि...रीबूट' में अमर उपाध्याय को मिला मिहीर का रोल, रोनित रॉय बोले- मैंने स्मृति को फोन किया और...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited