Manjummel Boys Review: दोस्ती की मिसाल पेश करती हैं चिदंबरम की फिल्म, दिल छू जाएगी कहानी

Manjummel Boys Review: निर्देशक चिदंबरम की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म मंजुम्मेल बॉयज रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले लीजिए कैसी है फिल्म?

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Manjummel Boys

Manjummel Boys Review (credit pic: Instagram)

Manjummel Boys Review:निर्देशक चिदंबरम की सर्वाइवल ड्रामा मंजुम्मेल बॉयज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी साल 2006 में कोडाइकनाल में हुई सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी प्ररेणादायक और दिल को छू जाने वाली है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म?
Manjummel Boys Review: स्टोरीलाइन
फिल्म की कहानी मिडिल और लोअर मिडिल क्लास फैमिली के 11 युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है जो बचपन से ही दोस्त रहे हैं। ये सभी दोस्त साथ में ट्रैवल करने का प्लान बनाते हैं। ये सभी दोस्त कहते हैं कि इस ट्रिप के जरिए हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं। वह गोवा जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन कोडाइकनाल पर ही रुक जाते हैं। अपनी यात्रा के दौरान वो गुना की गुफाओं का दौरा करते हैं और ये युवा खतरों के खिलवाड़ करने का फैसला लेते हैं।
उनमें से एक दोस्त गुना की गुफाहों में गिर जाता है। सभी दोस्त जानते हैं कि इस गुफा को शैतान की रसोई कहा जाता है। अधिकारियों और स्थानीय लोग उन्हें समझाते हैं कि आज तक उस गुफा से कोई वापस नहीं आया है। लेकिन लड़कों का ग्रुप अपने दोस्त को अकेले नहीं छोड़ने का फैसला करता है। क्या मंजुम्मेल बॉयज अपने दोस्त को बचा पाएंगे। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
Manjummel Boys Review: कलाकारों की परफॉर्मेंस
फिल्म में सौबिन शाहिर ने कुट्टन का किरदार निभाया है। कुट्टन टीम का सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं जो सभी युवाओं को शांत करने का काम करते है। उनका किरदार प्रभावशाली है। क्लाइमेक्स में उनके बहादुरी के कारनामे सोने पर सुहागा हैं। फिल्म में कोई भी फीमेल नहीं है। फिल्म की कहानी आपको आखिरी तक बांधे रखती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Mere Husband Ki Biwi Movie Review फैमिली एंटरटेनर निकली रकुल प्रीत-भूमि पेडनेकर की फिल्म मजेदार एक्टिंग से अर्जुन कपूर ने जीता दिल

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Chhaava Movie Review शेर की तरह दहाड़ लगाकर विक्की कौशल ने दी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस अक्षय खन्ना ने लूटी लाइमलाइट

vickky kaushal,rashmika mandanna

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Drama

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited