होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर
mast mein rehne ka mast mein rehne ka

Mast Mein Rehna Ka (Credit pic: instagram)

Mast Mein Rehna Ka Review अकेलेपन में भी जिंदादिली से जीने की उम्मीद देती हैं फिल्म जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने जीता दिल Mast Mein Rehna Ka Review अकेलेपन में भी जिंदादिली से जीने की उम्मीद देती हैं फिल्म जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने जीता दिल

Jackie Shroff,Neena Gupta,Abhishek Chauhan

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

​Mast Mein Rehna Ka Review: जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म मस्त में रहना रिलीज हो गई है। फिल्म की बुजुर्ग लोगों पर आधारित हैं जब उन्हें अपने बच्चों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो उनके अकेले छोड़ देते हैं। फिल्म में जिंदगी को नए तरीके से जीने की उम्मीद को दिखाया गया है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म?

कास्ट एंड क्रू

Jackie Shroff

Neena Gupta

Abhishek Chauhan

Mast Mein Rehna Ka Review: अकेलेपन में भी जिंदादिली से जीने की उम्मीद देती हैं फिल्म, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने जीता दिल

Mast Mein Rehna Ka Review: जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म मस्त में रहना का 8 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक चौहान, मोनिका पवार, फैसल मलिक और राखी सांवत ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन विजय मौर्या ने किया है। विजय ने इससे पहले गली बॉय और तुम्हारी सुल्लू का निर्देशन किया है। ऐसे में दर्शकों को विजय की इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीद है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब मां-बाप को बच्चों की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं तो बच्चे उन्हें अकेले छोड़ देते हैं। इस दौरान मां-बाप कितने अकेले पड़ जाते हैं। इन सभी चीजों को पर्दे पर बखूबी दिखाया गया है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म?
Mast Mein Rehna Ka स्टोरी लाइन
फिल्म में दो कहानियां साथ-साथ चलती है। एक कहानी कामत और प्रकाश कौर की। दूसरी कहानी नन्हे और रानी की। कामत की पत्नी की मौत हो गई हैं उसे अपनी जिंदगी बोझ लगने लगी है। वहीं, प्रकाश कौर अपने बहू- बेटे को कनाड़ा में छोड़कर मुंबई वापस लौट आई। एक तरफ जहां कामत बिल्कुल भी सोशल नहीं है। दूसरी तरफ प्रकाश कौर मस्तमौला हैं। वो जिंदगी को खुलकर जीती हैं। प्रकाश से मिलकर कामत को जिंदगी हसीन लगने लगती हैं। दूसरी तरफ नन्हें पेशे से दर्जी है लेकिन उस पर इतना कर्ज है कि वो बूढ़े लोगों के घर में चोरी करने लगता है। इस दौरान उसे रास्ते पर रहने वाली लड़की रानी से प्या हो जाता है। अब इन चारों की कहानी आपस में कैसे जुड़ती है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
Mast Mein Rehna Ka कलाकारों की एक्टिंग
फिल्म में कामत के किरदार ने जैकी श्रॉफ ने शानदार काम किया है। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर निभाया है। वहीं, नीना गुप्ता अपने रोल में मंझी हुई नजर आईं। नीना और जैकी को साथ में देखना काफी अच्छा था। दोनों के बीच की नोकझोंक ने फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म में अभिषेक और मोनिका ने अच्छा काम किया। राखी सावंत ने अपने रोल को बखूबी निभाया। वो वैसे ही नजर आईं जैसी ऑफ स्क्रीन लगती है। विजय मौर्या ने मुंबई की संघर्ष भरी जिंदगी को बखूबी दिखाया है। कैसे इस शहर में लोग अपने सपनों को पूरा करने में लग जाते हैं। फिल्म की कहानी अच्छी थी।
Mast Mein Rehna Ka कहां पड़ी कमजोर
फिल्म की पटकथा कई जगह पर कमजोर दिखाई दी। कलाकारों के डायलॉग्स को और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी में कुछ खास दम नहीं दिखाई दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

sohum shah,girish kohli,shilpa shukla

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021