Matka Movie Review: वरुण तेज का एक्शन, सेवेंटीज की आकर्षक दुनिया मटका को बनाती है मस्ट वॉच
Matka Movie Review
इस साल की मच अवेटेड मूवी मटका आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखकर वास्तव में साउथ सिनेमा की भव्य मेकिंग की बात शतप्रतिशत सच साबित होती है। स्क्रीन पर वरुण तेज की एक्टिंग परफॉर्मेंस काफी जादुई नजर आती है। हर फ्रेम में उन्होंने बस कमाल किया है। फिल्म आपको 70 के दशक में ले जाती है क्योंकि इसकी कहानी उसी दौर की है। प्रोडक्शन डिजाइन बेहतरीन है, फिल्म को सच के नजदीक रखने के लिए काफी खर्च किया गया है और वो बड़े पर्दे पर दिखता है। मेकर्स ने उस समय के क्लब, डिस्को, कपड़े, रेस्टोरेंट, फैशन, स्टाइल को जीवंत कर दिया है। साउथ इंडिया की फिल्मो में छोटे किरदारों पर भी बहुत काम किया जाता है इसलिए अगर आपको कोई रोल कुछ मिनट के लिए भी नजर आता है तो उसकी महत्ता झलकती है।
नोरा फतेही हिंदी के साथ साउथ की फिल्मो में भी केवल आइटम डांस करने के लिए आती थीं मगर मटका में उनका किरदार प्रभावी है और अभिनय में संभावनाएं नजर आती हैं। हो सकता है भविष्य में उन्हें अच्छे कैरेक्टर्स भी मिलने लगें।
कहानी
फिल्म मटका की कहानी 1958-1982 के बीच विशाखापट्टनम में घटी घटनाओं पर आधारित है। मटका एक ऐसी मनोरंजक कहानी पेश करती है जो कल्पना और वास्तविकता के बीच के फर्क को मिटा देती है जिसमें ऐसी घटनाएँ शामिल हैं जिन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। कहानी नायक वासु (वरुण तेज) की उल्लेखनीय यात्रा को दर्शाती है, जो गरीबी से अमीरी की ओर प्रगति करता है और अपना खुद का साम्राज्य बनाता है। फिर वह अपने तेज दिमाग से मटका नामक जुए का कारोबार पूरे देश में फैलाता है और राज करता है। वह अपने कारनामों से देश को इतनी खतरनाक स्थिति में ले जाता है कि भारत सरकार उसके खिलाफ एक्शन लेने पर मजबूर हो जाती है। और वासु के मटका साम्राज्य और प्रशासन के बीच शुरू होती है लड़ाई। यह कहानी सच्ची घटनाओं और वास्तविक जीवन पर आधारित पात्रों से प्रेरणा लेती है, जो ड्रामा, एहसास और एक्शन से सजी एक थ्रिलर फिल्म के रूप में पेश करती है।
एक्टिंग
अदाकारी के मामले में मटका वरुण तेज की फ़िल्म है। उन्होंने जिस शिद्दत से, मेहनत से इस भूमिका को जिया है वह काबिल ए तारीफ है। मीनाक्षी चौधरी ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। नोरा फतेही इस फ़िल्म में आइटम डांसर से ऊपर का मार्क्स लाने में सफल रही हैं।
डायरेक्शन
करुणा कुमार का निर्देशन विषय और स्टोरी को बखूबी प्रस्तुत करने में कामयाब रहा है। उन्होंने 70 के दशक में बेस्ड स्टोरी, किरदारो को गढ़ने में अपना जी जान लगा दिया है। वरुण तेज सहित सभी अदाकारों से अच्छा अभिनय करवा लिया है। फ़िल्म का म्युज़िक इसका प्लस पॉइंट है। नोरा फतेही का डांस नम्बर आजा तालियां बजाने पर मजबूर करता है वहीं इसका बैकग्राउंड म्युज़िक फ़िल्म की गति को बरकरार रखता है।
देखें या नहीं?
फ़िल्म देखने लायक है। मटका में तमाम मसाले मौजूद हैं और एक भरपूर मनोरंजक सिनेमा है। बेशक मटका नामक जुए पर इसकी थीम बेस्ड है मगर यह क्राइम को ग्लोरीफाई नहीं करती। फ़िल्म मटका किंग वसु की लाईफ़ ज़रनी को आकर्षक तरीक़े से प्रस्तुत करती इस सप्ताह आपके लिए मटका एक बेहतरीन सिनेमा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Kantara को ब्लॉकबस्टर बनाने के बाद मेकर्स इस धमाकेदार फिल्म से उठाएंगे पर्दा, फर्स्ट लुक देख दंग रह गए दर्शक
हैदराबाद कॉन्सर्ट में शराब-ड्रग्स से जुड़े गाने नहीं गा पाएंगे दिलजीत दोसांझ, तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस
टाइम गॉड बनते ही Rajat Dalal ने गिरगिट की तरह बदले रंग, दोस्त Karan Veer Mehra के पीठ में घोंपा छुरा
फिर से गच्चा दे गई शाहिद कपूर की किस्मत, ठंडे बस्ते में गई Ashwatthama The Saga Continues
'स्त्री' बनने के बाद 'नागिन' बनेंगी श्रद्धा कपूर, निखिल आडवाणी संग मिलकर लगाएंगी बॉक्स ऑफिस पर आग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited