Mission Raniganj Review (credit pic: instagram)

Mission Raniganj

Akshay Kumar,Parineeti Chopra,Ravi Kishan,Kumud Mishra

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

Mission Raniganj Review Hindi: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय की रेस्क्यू थ्रिलर फिल्म जसंवत गिल के जीवन पर आधारित है। आइए बिना देर किए जानते हैं दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी?

कास्ट एंड क्रू

Akshay Kumar

Parineeti Chopra

Ravi Kishan

Kumud Mishra

Mission Raniganj Review: अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म देखने से पहले जानें रिव्यू

Mission Ranigani Review Hindi: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर जगह फिल्म की तारीफ हो रही है और फिल्म को अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्म का दर्जा दिया जा रहा है। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अनंत नारायण महादेवन, रवि किशन, पवन मल्होत्रा,कुमुद मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, जमील खान, वरुण बडोला, सुधीर पांडेय, ओमकार दास मानिकपुरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसंवत गिल की जिदंगी के बारे में दिखाया गया है जिन्होंने कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों को बहार निकालकर उनकी जान बचाई थी। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।
फिल्म की कहानी
1989 में रानीगंज कोयला खदान में काम करने वाले 65 मजदूर फंस गए थे। उस समय जसवंत गिल और उनकी टीम ने साहस के साथ सभी लोगों को बचा लिया था। यह रेस्क्यू मिशन तीन दिन तक चला था और इन तीन दिनों में गिल और उनकी टीम ने कई मुश्किलों का सामना किया था परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में वे अपने मिशन में सफल हुए थे। इस रेस्क्यू मिशन को देश के सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक का दर्जा दिया गया है। फिल्म सिनेमाघर में देखने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है।
फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग
फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इस से पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रुस्तम' डायरेक्ट की थी। उस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को नेशनल अवार्ड मिला था और अब इस फिल्म के साथ भी आशा की जा रही है कि दोनों को ही नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंस से सबका दिल जीत लिया है। परिणीति को भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला। लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है।
पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ' Mission Raniganj : The Great Bharat Rescue के सहयोग से, टीनू देसाई द्वारा निर्देशित है, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है और काफी धूम भी मचा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins