Mumbai Diaries 2 Review:इस बार आपको यह सीरीज इमोशनल रोलर कोस्टर पर ले जाने का काम करती है, देखने से पहले रिव्यू पर डाले नजर
Mumbai Diaries 2 Review: मुंबई डायरीज सीजन 2 की शुरुआत शो के पहले सीजन के आगे के 6 महीने बाद से होती है। इस सीजन में कुल आठ एपिसोड हैं जो 45 से 50 मिनट के हैं। अगर देखने से पहले ही जानना चाहते हैं कि कहानी ने अब क्या मोड़ लिया है इसे देखना उचित है या नहीं तो फटाफट पढ़ ले ये रिव्यू।

Mumbai Diaries 2 Review
कास्ट एंड क्रू
Mumbai Diaries 2 Review: दो साल पहले रिलीज हुई मुंबई की आतंकवादी घटना दिखाती वेब सीरीज मुंबई डायरीज( Mumbai Diaries) का दूसरा पार्ट आ गया है। जिस तरह सीरीज के पहले सीजन को प्यार मिला था और लोगों ने खूब सपोर्ट भी किया था। क्या इस बार भी यह उतना ही कमाल दिखा पाई है ? या कहानी के बीच उलझ कर रह गई है। इसका पता तो आप खुद सीरीज देखकर लगा सकते हैं और अगर देखने से पहले ही जानना चाहते हैं कि कहानी ने अब क्या मोड़ लिया है इसे देखना उचित है या नहीं तो फटाफट पढ़ ले ये रिव्यू।
कास्ट एंड क्रू
मुंबई डायरीज सीजन 2 में अभिनय किया है मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, प्रकाश बेलावाड़ी,मुरमई देशपांडे और रिद्धि डोगरा जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।
रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग चैनल
Mumbai Diaries 2 , 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। इसका पहला सीजन दो साल पहले आया था।
किसने किया डायरेक्ट
सीरीज को निखिल आडवाणी एंड टीम ने डायरेक्ट किया है ।
क्या है कहानी
मुंबई डायरीज सीजन 2 की शुरुआत शो के पहले सीजन के आगे के 6 महीने बाद से होती है। जिस प्रकार पिछले सीजन में दिखाया गया था कि मुंबई में आतंकवादी हमला कर देते हैं । अब इस सीजन की कहानी कि शुरुआत में दिखाया जाता है कि मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है और धीरे-धीरे सारा राज्य डूबने वाला है। कहानी आपको बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी जहां सीरीज के लीड स्टार मोहित रैना उर्फ डॉक्टर कौशिक अपने पिछले केस में उलझे हुए हैं जो उनपर मिसेज कुलकर्णी ने किया था जब उन्होंने एक आतंकवादी का ऑपरेशन कर दिया था। दूसरी और चित्रा की कहानी दिखाई जाती है जिसका पास्ट एक दम से उसके सामने आ जाता है और वह सोच भी नही सकती अब उसके साथ क्या होने वाला है। इसका असर चित्रा और उनके करीबी डॉक्टर अहान मिर्जा के रिश्तों पर भी पड़ता दिखाई देगा। अब आगे की कहानी उन डॉक्टर के आस पास की है जो मरीजों को बचाने के लिए प्रोटोकॉल भी तोड़ देते हैं। यह शो आपको मानवता के उस हिस्से से रूबरू करवाने वाला है जिसे देखकर आप अंदर से सहम सकते हैं।
स्क्रीनप्ले कैसा है
इस सीजन में कुल आठ एपिसोड हैं जो 45 से 50 मिनट के हैं। शो के शुरुआत की कहानी डॉक्टर कौशिक और चित्रा दास की जिंदगी को दिखाती है । बाद में कहानी अन्य किरदारों के निजी मामलों के आस पास घूमती दिखाई देती है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग
शो के अहम किरदार मोहित रैना ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान किया है। वहीं जब वह भावुक होकर अपनी पत्नी को विदाई देते हैं तो यह सीन आपको रुला सकता है। कोंकणा सेन शर्मा का डरा हुआ और हिम्मत वाला किरदार आपको पसंद आएगा। श्रेया धनवंतरी ने पत्रकार के रूप में बेहतरीन काम किया है। टीना देसाई ने मोहित रैना की पत्नी का किरदार बखूबी निभाया है। अन्य कलाकारों ने अपने किरदार में जान डालने को पूरी कोशिश की है।
देखना चाहिए या नहीं
पहले सीजन की तुलना में शो की कहानी बिल्कुल अलग दिखाई जाती है अगर आप पहले सीजन को ध्यान में रखकर शो को देख रहे हैं तो ये गलत है। इस बार आपको यह सीरीज इमोशनल रोलर कोस्टर पर ले जाने का काम करती है। बेचारा और लाचार लोगों के दिल पर क्या गुजरती है इस सीरीज में दिखाया जाता है। अगर आप इस दुनिया में जाने के लिए तैयार हैं तो यह सीरीज बिलकुल भी मिस ना करें और देखने के बाद हमें अपना रिव्यू देना न भूलें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited