Naa Saami Ranga (credit pic: Instagram)
क्रिटिक्स रेटिंग
3
Jul 2, 2021
Naa Saami Ranga Movie Review: नागार्जुन की फिल्म ना सामी रंगा रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।
Naa Saami Ranga Movie Review: पैसा वसूल है नागार्जुन की 'ना सामी रंगा', जानें कैसी है फिल्म
Naa Saami Ranga Movie Review: स्टोरीलाइन
फिल्म की कहानी 1980 के समय पर आधारित है। फिल्म में नागार्जुन ने रंगा का किरदार निभाया है जो गांव वालों की मुश्किलों को हल करने का काम करता है। ये मलायम फिल्म Porinju Mariam Jose की तमिल रीमेक है। फिल्म में नागार्जुन अलग लुक में नजर आए। फिल्म की कहानी दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें अल्लारी नरेश नागार्जुन के कैरेक्टर से बहुत प्रभावित होता है। कहानी में अल्लारी नरेश और राज थरून की दोस्ती को दिखाया गया है।
संबंधित खबरें
Naa Saami Ranga Movie Review: कलाकारों की परफॉर्मेंस
ना सामी रंगा की कास्ट काफी दमदार है। फिल्म के गीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गीतकार एमएम कीरावनी ने फिल्म में 90 और रेट्रो सॉन्ग्स को शानदार तरीके से मिक्स किया है। फिल्म में नागार्जुन के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। डीवीई सत्यनारायण आर्ट निर्देशक हैं और राम लक्ष्मण, वेंकट और पृथ्वी जैसे कलाकार स्टंट कोरियोग्राफ करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited