Naam Movie Review: बढ़िया कहानी के साथ ही अच्छी एक्टिंग का कॉम्बीनेशन है 'नाम', अनीस ने किया कमाल

Naam Movie Review
Naam Movie Review: अजय देवगन और भूमिका चावला की फिल्म नाम (Naam) को 2008 में ही पूरा कर लिया गया था। बावजूद इसके फिल्म सालों तक रिलीज नहीं हुई और अब फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म को बिना किसी प्रमोशन के ही चुपचाप सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 इन दोनों बड़े नामों के सुर्खियों में रहने के बाद भी अजय देवगन और अनीस बज्मी में से किसी ने भी फिल्म को लेकर बात नही की। यहा जानते हैं कि क्या फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जाना भी चाहिए या नहीं।
कहानी
फिल्म 'नाम' की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो अपना वजूद भूल गया है। ये शख्स एक प्रोफेशनल किलर है। ये शख्स है शेखर (अजय देवगन), जिसकी याददाश्त जा चुकी है। वो नया जीवन अच्छे से जी रहा होता है लेकिन फिर उसकी पुरानी जिंदगी के लोग वापस आ जाते हैं, जो उसे मारने की कोशिश करते हैं। अब कौन हैं ये लोग, क्या है शेखर का पास्ट और आखिर क्यों उसे लोग मारना चाहते हैं। इन सभी सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग और परफॉर्मेंस
किसी भी फिल्म को बेहतर बनाने में फिल्म की स्टारकास्ट की अच्छी एक्टिंग काफी अहम होती है और नाम इस पर खरी उतरती है। अजय देवगन का ओल्ड स्वैग (चूंकि फिल्म करीब 2 दशक पुरानी है) देखने को मिलता है, जिससे नॉस्टेलजिया फील होता है। एक ओर जहां अजय ने संजीदगी के साथ किरदार को निभाया है तो दूसरी ओर समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राजपाल यादव, विजय राज और राहुल देव ने भी अपने कैरेक्टर्स के साथ इंसाफ किया है। फिल्म में सभी ने अपनी अदाकारी से जान डाली है।
डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी
बात फिल्म के टेक्नीकिल पहलूओं की करें तो 'नाम' उन पर खरी उतरती है। फिल्म का कैमरा यानी सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। फिल्म की एडिटिंग भी महीन है, यानी कोई भी सीन वेबजह नहीं दिखता है। वहीं कुछ एडिट कट्स बहुत उम्दा हैं। चूंकि ये फिल्म करीब 20 साल पुरानी है ऐसे में कलर पैलेट वैसा ही फील देता है। वहीं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर मजबूत है और सीन्स में जान डालता है। हालांकि म्यूजिक और बेहतर हो सकता था।
फिल्म देखें या नहीं?
कुल मिलाकर नाम एक बढ़िया टाइम पास फिल्म साबित होती है, जिसे आप थिएटर्स में एन्जॉय कर सकते हैं। हमारी तरफ से इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





Sikandar Box Office Collection Day 1: 'सिकंदर' ने ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा, बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई

Bade Ache Lagte Hain Naya Season का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, शिवांगी-हर्षद के नए लुक ने जीता दिल

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार ने जारी किया फिल्म से नया लुक, शंकरन नायर के किरदार में खूब जचे एक्टर

YRKKH Spoiler 30 March: समाज के तानों का मुंहतोड़ जवाब देगी अभिरा, रुही और होने वाले बच्चे की बनेगी ढाल

Chum Darang को रैंप वॉक पर देख जज्बात नहीं रोक पाए Karan Veer Mehra, भरी महफिल में किया ये काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited