Nadaaniyan Movie Review: खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल, कहानी भी निकली बेदम
Nadaaniyan Movie Review: फिल्म 'नादानियां' में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फ्रेश जोड़ी ने स्क्रीन पर कदम रखा है। नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च 2025 को रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा एक नकली रिश्ते से असली प्यार तक का सफर दिखाती है। लेकिन क्या यह जोड़ी और कहानी दर्शकों का दिल जीत पाई? आइए, इस रिव्यू में जानते हैं कैसी है ये फिल्म।

Nadaaniyan Movie Review
Nadaaniyan Movie Review: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने एक्टिंग की दुनिया में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू किया है। इस में इब्राहिम अली खान के साथ-साथ एक्ट्रेस खुश कपूर भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जोड़ी वाली फिल्म 'नादानियां' आज लंबे इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। अगर आप भी नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो ये रिव्यू आपके बहुत काम आने वाला है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म 'नादानियां' एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी साउथ दिल्ली की एक अमीर और स्टाइलिश लड़की पिया जय सिंह (खुशी कपूर) और नोएडा की मिडिल क्लास फैमली के लड़के अर्जुन मेहता (इब्राहिम अली खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत में पिया, जो अपनी सोशलाइट जिंदगी में दिखावे को बनाए रखना चाहती है, अर्जुन को अपना नकली बॉयफ्रेंड बनने के लिए पैसे देकर मनाती है। लेकिन बाद में दोनों को सच में प्यार हो जाता है। इसी के बाद स्टोरी में ट्विस्ट आ जाता है। इन सब के बाद दोनों के बीच गलतफहमियों शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से रिश्ता खराब होते चला जाता है। इस फिल्म में कॉलेज लाइफ, दोस्ती, और परिवार का तड़का भी देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के साथ-साथ महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और सुनील शेट्टी भी अहम रोल में है।
फिल्म 'नादानियां' में क्या अच्छा है
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' में आपको काफी कुछ पसंद आने वाला है। पहली बात खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री है, जो आपके दिल में बस जाएगी। दोनों पहली बार फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म देखने के दौरान सपोर्टिंग एक्टर बार-बार आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेंगे।
फिल्म 'नादानियां' में कमी क्या है
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' में अच्छाई के साथ-साथ कई कमी भी है। फिल्म की स्टोरीलाइन काफी कमजोर है। फिल्म की कहानी प्रेडिक्टेबल जिसकी वजह से रोमांच खत्म हो जाता है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल नहीं जीत पाए। इब्राहिम अली खान का डेब्यू काफी कमजोर दिखा। डायलॉग डिलीवरी में दोनों लीड स्टार्स कमजोर नजर आए। डायरेक्टर शौना गौतम भी अपने निर्देशन से लोगों को प्रभावित नहीं कर पाए। जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म की कहानी में नयापन नहीं नजर आया।
फिल्म 'नादानियां' को लेकर क्या है निष्कर्ष
फिल्म 'नादानियां' में कुछ अच्छाई को छोड़कर बहुत सारी कमी है। फिल्म की स्टोरी के से लेकर लीड स्टार्स की एक्टिंग तक काफी कमजोर है। इस फिल्म को आप तभी देखे जब आप स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर उत्साहित हो या हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हो। इस फिल्म को हम 2 स्टार की रेटिंग देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited