Aspirants Season 2 review: एस्पिरेंट्स 2 में संदीप भैया और अभिलाष की होगी टक्कर, डायरेक्टर अपूर्व और राइटर दीपेश की जोड़ी भी हिट
मोस्ट अवेटेड सीरीज एस्पिरेंट्स का सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीरीज को देखने से पहले पढ़िए यह रिव्यू और जानिए कैसी है यह सीरीज...
Aspirants Season 2 review.
कास्ट एंड क्रू
कहानी- गलतफैमियां...किसी के साथ भी यह हो सकती है। आप किसी के कितने भी प्यारे क्यों ना हो, अगर यह हो गई तो आपका रिश्ता खत्म हो जाता है। इस शब्द की ताकत तब और बढ़ जाती है जब आप दोनों ही आपस में बात नहीं करते हैं। अगर यह दोस्तों के बीच हो जाए, या फिर ऐसे व्यक्ति के साथ हो जाए जिसे आप हमेंशा देख सीखते हो। उनकी सारी बात मानते हो। अभिलाष की पहली पोस्टिंग रामपुर उत्तर प्रदेश में होती है। यहां पर उसे संदीप भैया मिल जाते हैं। वह यहां असिस्टेंट लेबर कमिश्नर हैं। दोनों ही समाज के लिए काम करना चाहते हैं और करते भी हैं। गुरी अब एक बड़ा बिजनेसमैन बन गया है। धैर्या अपना NGO आराम से चला रही है। एस के अब गुरी के साथ अपनी खुद की कोचिंग क्लास खोलने का सोच रहा है। इसी बीच रामपुर में मजदूरों के बीच एक स्ट्राइक होती है। यहां संदीप उनकी मदद करते हैं। एक दिन बात बढ़ जाती है और मजदूर अपनी कंपनी में तोड़फोड़ कर देते हैं। बात आगे जाती है और संदीप के ऊपर अभिलाष एक रिव्यू जांच शुरू कर देता है। बस यहां से दोनों के बीच थोड़ी सी अनबन शुरू हो जाती है। दूसरी तरफ एस के को भी लगता है कि अभिलाष ने यह जांच जानबूझकर बैठाई है। गलतफैमी बढ़ जाती है। संदीप को लगता है कि मेरी नौकरी गई? बस...कहानी पूरी इसी के इर्द-गिर्द है। अरे हां, क्या संदीप भैया की नौकरी गई? क्या अभिलाष ने जानबूझकर ऐसा काम किया? क्या गुरी और एस के के बीच भी गलतफैमी होती है? क्या तीसरा सीजन भी आएगा? थोड़े हैं सवाल हैं, जो सीरीज देख हल हो जाएंगे।
एक्टिंग- अभिलाष के रोल में नवीन कस्तुरीया का काम इस बार पिछले सीजन से ज्यादा अच्छा है। नवीन एक सेल्फ सेंट्रिक कैरेक्टर में हैं, इसे उन्होंने समझदारी से निभाया है। एस के का किरदार अभिलाष थपलियाल ने बखूबी निभाया है। उन्होंने अपने कैरेक्टर को जिस हिसाब से पकड़ा है, वह अंत तक देखने को मिलता है। गुरी के रोल को शिवांकित सिंह परिहार ने निभाया है। शिवांकित का काम भी बढ़िया है। वहीं, धैर्या के किरदरा को निभाने वाली नमिता दुबे ने इस बार अपनी पूरी स्क्रीन प्रजेंस को न्याय दिया है। संदीप भैया के रोल को सनी हिंदुजा ने आयकॉनिक बनाया है। सनी पहले सीजन से लेकर संदीप भैया सीरीज और अब दूसरे सीजन में भी अपने उस कैरेक्टर को पूरी ईमानदारी से निभाया है। सनी का काम भी लगातार दिन प्रतिदिन निखरता जा रहा है।
राइटिंग और डायरेक्शन- दीपेश सुमित्रा जगदीश ने इस सीरीज को लिखा है। इस बार उनकी मदद आशुतोष पंकज ने की है। दोनों ने सीरीज को पहले सीजन की ही तरह क्रिस्प और कसी हुई लिखी है। दीपेश ने टीवीएफ की कई शानदार सीरीज लिखी हैं, यहां भी उन्होंने अपना काम जारी रखा है। अपूर्व सिंह कार्की इन दिनों एक से एक बढ़िया फिल्मों और सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। एस्पिरेंट्स सीजन 2 भी वैसा ही है। अपूर्व खुद एक एस्पिरेंट्स रहे हैं, ऐसे में उनका दोनों अनुभव सीरीज में दिखता है।
कनक्लूजन- एस्पिरेंट्स सीजन 2 वहीं से शुरू होता है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। इस बार सीरीज में दोस्ती, प्यार और रिश्तों की अहमियत के बारे में भी दिखाया गया है। सीरीज हर पहलू पर खरी उतरती है। इसे इस हफ्ते बिंज वॉच कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited