Chhorri 2 Review: अपनी तनुजा को शैतानी शक्तियों से बचाने के लिए मौत के बवंडर में फंसेगी 'साक्षी', एक बार फिर नुसरत भरूचा ने दिखा दिया अपना दम
Chhorri 2 Movie Review: हॉरर-ड्रामा-सस्पेंस और जबरदस्त कहानी के साथ छोरी 2 रिलीज हो गई है। नुसरत भरूचा के साथ इस बार फिल्म में सोहा अली खान ने दमदार रोल किया है। जिस तरह से साक्षी के किरदार के सामने उसके ससुराल और पति का सच सामने आता है उसने सबको हैरत में डाल दिया था इस बार खतरा साक्षी पर नहीं बल्कि उसकी बेटी पर पड़ने वाला है। वीकेंड पर फिल्म को देखना चाहिए या नहीं जानने के लिए पढें ये रिव्यू

Chhorri 2 Movie Review
कास्ट एंड क्रू
Chhorri 2 Movie Review: नुसरत भरूचा ( Nusrat Bharucha) की 4 साल पहले आई हॉरर-ड्रामा फिल्म छोरी पार्ट 2( Chhorri 2) के साथ लौट आई है। पिछले कई दिनों से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। जिस तरह से इसके पहले पार्ट ने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी अब लोगों को पार्ट 2 की कहानी का बेसब्री से इंतजार था। खैर फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है और हमने देख डाली। पार्ट 2 कैसा है इसकी कहानी कहां से शुरू होती है और क्या यह पहले पार्ट जितनी दिलचस्प है अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारा रिव्यू पढें।
छोरी 2 की कहानी
फिल्म की कहानी पार्ट 1 के बाद शुरू होती है। पहले पार्ट में जहां नुसरत ने गाँव के खौफनाक रहस्यों और अपने पति से अपनी औलाद को बचाया था फिल्म उसके बाद की कहानी लेकर आती है। नुसरत को एक बेटी होती है जैसे-तैसे वह अपने पति से छिपकर उस बेटी को जन्म देती है। लेकिन बेटी को एक गंभीर बीमारी है वह सूर्य की रोशनी में नहीं जा सकती। जिसके लिए नूरसरत एक केयर टेकर भी रखती है, लेकिन यह बेटी सुरक्षित नहीं है। इसके पीछे शैतानी शक्तियां लगी हैं जो खुद उसके पिता ने लगवाई हैं। नुसरत साक्षी के किरदार में है जो जैसे-तैसे अपनी बेटी को बचाना चाहती है। जब उसकी बेटी इस शैतानी दुनिया के संपर्क में आती है फिर कहानी नया मोड़ लेती है और फिर जो उसके साथ होता है यह आपको जरूर डरावना लगने वाला है।
कैसी है स्टार्स की एक्टिंग
नुसरत फिल्म की लीड किरदार है जो साक्षी का रोल कर रही है। उसी की एक्टिंग पर पुरी फिल्म टिकी हुई है। अपने किरदार में पुरी तरह से ढलने के लिए नुसरत ने बेहतरीन काम किया है। साक्षी की बेटी ईशानी के किरदार में हार्दिका शर्मा और इंस्पेक्टर समर के किरदार में गश्मीर महाजनी ने अलग छाप छोड़ी है। वहीं फिल्म में नेगेटिव किरदार में सोहा अली ख़ान की एंट्री हुई है। जिसका किरदार आपके लिए एक सरप्राइज लेकर आता है।
फिल्म देखने लायक है या नहीं
निर्देशक विशाल फुरिया ने फिल्म छोरी के साथ जिस मुद्दे को लेकर एक शुरुआत की थी उसी विषय को इस बार छोरी 2' से वह आगे लेकर जाते हैं । सस्पेंस , हॉरर और स्पेशल इफेक्ट के साथ नुसरत भरुचा की परफॉर्मेंस इस फ़िल्म को मस्ट वाच बनाती हैं कहानी और फिल्म का कान्सेप्ट आपको पसंद आने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited