Pill Review (credit Pic: Instagram)

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Pill Review: रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड सीरीज पिल जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज से एक्टर ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। सीरीज में फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे स्कैम और फ्रॉड्स को दिखाया गया है। इस सीरीज को देखने से पहले पढ़ें रिव्यू।

Pill Review: फार्मा इंडस्ट्री के काले सच को उजार करती है Ritesh Deshmukh की 'पिल', जानें कैसी है सीरीद

Pill Review: रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'पिल' ओटीटी प्लटेफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज से रितेश ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज में पवन मल्होत्रा ने निगेटिव रोल प्ले किया है। पिल एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक बड़ी फार्मा कंपनी आम लोगों के स्वास्थ्य को ताक पर रखकर सिर्फ अपना फायदा देखती है। इस काम में फार्मा कंपनी के साथ नेता, बिजनसमैन, जर्निलिस्ट कैसे मिले हुए है। अगर आप इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है पिल।
Pill Review: स्टोरी लाइन
पिल में फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे स्कैम को दिखाया गया है। डॉक्टर प्रकाश (रितेश देशमुख) को मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रांसफर किया जाता है। इस डिपार्टमेंट में ट्रांसफर के बाद उन्हें ऐसे स्कैम और फ्रॉर्ड के बारे में पता चलता है जिसमें आम लोगों की जान को खतरा है। इस गुत्थी को सुलझाते हुए सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है। सीरीज में एक बड़ी फॉर्मा कंपनी के गैर कानूनी तरीकों को दिखाया गया है।
Pill Review: कलाकारों की एक्टिंग
सीरीज में रितेश ने शानदार काम किया है। उन्होंने सीरीज के पहले सीन से ही रंग जमा दिया। वो काफी नैचुरल लगे। उन्होंने स्क्रीन पर दिखाया कि कहां आम आदमी को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है। उनका ये कैरेक्टर बाकी फिल्मों से काफी हटके था। पवन मल्होत्रा ने विलेन का रोल प्ले किया है। पवन ने हर सीन में एक्टिंग के साथ- साथ आंखों से भी कमाल के एक्सप्रेशन दिए है। नेहा सराफ, अक्षत चौहान, अंशुल चौहान समेत बाकी कलाकारों ने अपने कैरेक्टर के साथ न्याय किया है। रितेश और नेहा के बीच की केमिस्ट्री काफी रिफ्रेशिंग थी। सीरीज का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। राज कुमार गुप्ता इससे पहले नो वन किल्ड जेसिका, आमिर और रेड का निर्देशन किया था अब वो इस सीरीज के साथ वापस आए हैं।
Pill Review: जानें कहां हुई चूक
पिल एक दिलचस्प सीरीज है। सीरीज में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। रितेश की दमदार एक्टिंग देखने के लिए आपको इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए। सीरीज कुछ जगहों पर काफी खींची हुई लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins