adipurush review

Adipurush

Prabhas,Kriti Sanon,Sunny Singh,Saif Ali Khan

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

2 hr 33 mins

Adipurush Reviews Hindi: प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। फिल्म में रामायण की कहानी को वीएफएक्स के साथ दिखाया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें रिव्यू।

कास्ट एंड क्रू

Prabhas

Kriti Sanon

Sunny Singh

Saif Ali Khan

Adipurush Review Hindi: मॉर्डन रामायण है प्रभास और कृति सेनन की 'आदिपुरुष', जानें कैसी है फिल्म

Adipurush Review: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने रामायण को नए तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। रामायण में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। फिल्म के रिलीज से पहले जमकर विवाद हुआ था। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म?
एक्टिंग
फिल्म में रामायण की कहानी को दिखाया गया है। राम के किरदार में प्रभास ने जबरदस्त एक्टिंग की हैं। उनके दमदार डायलाग सुनकर सिनेमाघरों में जमकर ताली बजती है। कहीं- कहीं पर प्रभास की एक्टिंग एकदम थाली लगती है। सीता के रोल में कृति सेनन ने ठीक- ठाक काम किया है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका को बखूबी निभाया है। हालांकि सैफ कुछ जगहों पर ओवर एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं। सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में बिल्कुल जमे नहीं। हनुमान के रोल में देवदत्त नागे ने अच्छा काम किया है।
राइटिंग और डायलॉग्स
फिल्म को ओमराउत ने लिखा है। ओम राउत ने फिल्म को सुपरहीरो फिल्म बनाने की कोशिश की है। निर्देशक ने अपनी मेगा बजट फिल्म को मॉर्डन रामायण के रूप में पेश किया है। फिल्म के डायलॉग्स को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। मनोज मुंतशिर ने रामायण के डायलॉग्स को नयापन देने की कोशिश की है जिसकी वजह से कई जगह फिल्म में संवाद काफी हल्के लगते हैं। फिल्म के गाने दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे। खासतौर पर जय श्रीराम- श्री राम गाना सुकून देने वाला है। सोनू निगम ने तू शीतल धारा गाया है।
सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग
कार्तिक पलानी ने आदिपुरुष को बखूबी शूट किया है। फिल्म में 3D एक्शन को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के हर सीन को पर्दे पर बखूबी उतारा है। ये एक फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021