रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन', देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म

Raksha Bandhan Movie review in Hindi: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जानें कैसी है ये फिल्म-

Raksha Bandhan

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Drama

Realease Date

Aug 11, 2022
रिलीज हुई अक्षय कुमार की रक्षा बंधन देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म

कास्ट एंड क्रू

Akshay Kumar

Bhumi Pednekar

Raksha Bandhan Movie review in Hindi: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भाई बहन के असीम प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची है। यह फिल्म अक्षय और उनकी चार बहनों की कहानी है। फिल्म दिखाती है कि भाई और बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता है जिसमें निस्वार्थ प्रेम है। इस रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सारे भाव हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की बहनों के किरदार में शिकारा फिल्म की एक्ट्रेस सादिया खतीब, सहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur), दीपिका खन्ना (Deepika Khanna) और स्मृति श्रीकांत (Smriti Srikant) निभा रही हैं।
ऐसी है कहानी
भाई लाला केदारनाथ और उसकी चार बहनों के साथ इस कहानी की शुरुआत होती है। दिल्ली के चांदनी चौक में लाल केदारनाथ गोलगप्पे और चाट बेचता है। लाला ने अपनी मरती हुई मां को वचन दिया था कि चारों बहनों की शादी के बाद खुश शादी करेगा। बहनों की शादी के इस वचन की वजह से लाला का उसकी प्रेमिका से रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। उसकी जिंदगी में भूमि पेडनेकर हैं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लाला को चारों बहनों की शादी और दहेज की चिंता रहती है। इसी बीच सबसे बड़ी बहन गायत्री (सादिया खातीब) की शादी तय हो जाती है। बहन को वह अच्छा दहेज देता है और धूमधाम से शादी करता है।
कहानी निकली कमजोर
राइटर कनिका ढिल्लन इस कहानी से खासा प्रभाव जमाने में फेल नजर आई हैं। अक्षय कुमार का कॉमिक अंदाज कहीं कहीं गुदगुदाता है लेकिन जैसी ही आप उससे ज्यादा की अपेक्षा करेंगे तो निराशा हाथ लगेगी। अक्षय के आगे भूमि और उनकी चारों बहनों का किरदार खो सा जाता है लेकिन चारों बहनों के रोल में अदाकाराओं ने अच्छा काम किया है। परिवार और समाज के बीच उलझी कहानी है रक्षा बंधन जोकि केवल अक्षय कुमार को कंधों पर लेकर आगे बढ़ती है। कहानी काफी बोर करती है, नयापन तलाशने वालों को निराश करती है। कहानी इतनी ज्यादा मेलोड्रामैटिक लगती है कि स्टार प्लस का कोई सीरियल लगती है। इस संजीदा विषय वाली फिल्म के ज्यादातर किरदार असंवेदनशील लगते हैं। भूमि पेडनेकर के पास चुनौती थी अक्षय एंड सिस्टर्स के बीच खुद को साबित करने की।
फिल्म के गाने जरूर अच्छे हैं और कई जगह भावुक करते हैं। पर्दे पर भाई और बहनों के बीच फिल्माए गए सीन भी आंखें नम करते हैं। विदाई का दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला है। मेकर्स ने इस कहानी के बहाने भाई बहन के बीच के रिश्ते को भुनाने की कोशिश की है और केवल उसकी वजह से एक बार इसे देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। राइटर कनिका ढिल्लन के हिंदू देवी देवताओं विरोधी ट्वीट ने फिल्म के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। ये पारिवारिक फिल्म एक बार देखी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited