indian police force.

Sidharth Malhotra,Shilpa Shetty,Vivek Oberoi

क्रिटिक्स रेटिंग

1

Jul 2, 2021

कास्ट एंड क्रू

Sidharth Malhotra

Shilpa Shetty

Vivek Oberoi

Indian Police Force: फिर से आतंकवाद और देशभक्ति वाली सीरीज..अब बस भी करो, रोहित शेट्टी के ओटीटी डेब्यू में नहीं दम

Indian Police Force Review :प्रेम सबसे प्यारी चीज है। यह किसी इंसान से करो, किसी जानवर से करो या अपने राष्ट्र से। मेरा मानना है कि अगर आप इंसान, जानवर, समाज और प्रकृति से प्रेम करते हैं तो राष्ट्रप्रेम आपके अंदर कूट कूट कर भरा है। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए आपको किसी सीरीज या देशभक्ति से ओत-प्रोत वाली फिल्में देखने की जरूरत है। आज इस रिव्यू से पहले एक छोटा सा निवेदन है सिनेमा रचने वाले वीरों के नाम। हम भारतीय अब आतंकवाद, पकिस्तान, इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और वही घिसी पिटी टेरेरिस्ट अटैक की कहानी देख बोर हो गए हैं। अब आपको अपने कंटेट में कुछ बदलाव करने की जरूरत है, जरूरी नहीं है कि देशभक्ति वाले कंटेट में टेरर एंगल आए ही। अब कुछ नए की दरकार है।
बम ब्लास्ट, आंतकवाद और पुलिस
16 फरवरी को दिल्ली पुलिस अपना स्थापना दिवस मनाती है। देश की राजधानी और इसकी सुरक्षा में तैनात जवान अपने स्थापना दिवस को सेलिब्रेट करने घर से निकलने को होते हैं। इसी बीच खबर आती है कि दिल्ली के एक बाजार में धमाका हुआ है। धीरे-धीरे ऐसी कई खबरें सामने आती हैं और करीब 6 धमाके होते हैं। कुछ धमाके रोके जाते हैं, लेकिन इनमें सैकड़ों लोगों की जान जाती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इसकी जांच में जुट जाती है। इसी बीच इंडियन मुजाहिद्दीन इस घटना की जिम्मेदारी लेता है। इसके बाद पुलिस और आतंकवादी की रस्साकशी शुरू हो जाती है। एक अफसर विक्रम की जान जाती है और दूसरे अफसर कबीर को केस से हटा दिया जाता है। इसी बीच दिल्ली वाले पैर्टन में जयपुर में धमाका होता है। पुलिस फिर एक्टिवेट होती है और कबीर को वापस बुलाया जाता है। खोजबीन में पता चलता है अगला धमाका गोवा में होने जा रहा है। अब पुलिस वाले मास्टरमाइंड को पकड़ना चाहते हैं और धमाका भी रोकना चाहते हैं। कहानी का ताना बाना इसी में है। हालांकि इसी बीच आतंकवादी के माता पिता की भी एंट्री इसमें होती है। जिसमें उसकी मां और पिता के मंसूबों का भी पता चलता है।
श्वेता तिवारी और विवेक ओबरॉय चमके
कबीर मलिक के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, वह पुलिस वाले के रोल कर रहे हैं। सिद्धार्थ को अब अपने अभिनय में नयापन लाने की जरूरत है। गुस्से में मुठ्ठी भींचना और दांत किकिटाना बहुत पुराना हो गया है। बैकग्राउंड स्कोर की मदद से आपके रोल को मजबूती मिल सकती है, लेकिन आपको अभिनय दिखाना ही पड़ेगा। सिद्धार्थ इस मामले में यहां पीछे, कहें तो बहुत पीछे रह गए हैं। विक्रम के किरदार में विवेक ओबरॉय हैं और उनका काम अच्छा है। रोल थोड़ा छोटा है पर वह दमदारी से इसमें पेश आए हैं। विक्रम की पत्नी के रोल में श्वेता तिवारी बेहतरीन हैं। आईपीएस तारा शेट्टी के किरदार में शिल्पा शेट्टी हैं। उनका यहां एक नया अवतार देखने को मिला है। उनका काम अच्छा है। निकितन धीर ने बढ़िया काम किया है। मयंक टंडन ने सीरीज में मेन विलेन का किरदार बड़ी ही बखूबी निभाया है। उनको देख लगता है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। वहीं, शरद केलकर ने भी अपना काम अच्छे से निभाया है। इसके अलावा भी बाकी सपोर्टिंग कास्ट का काम ठीक है।
6 लोगों का फीका लेखन
इंडियन पुलिस फोर्स को रोहित शेट्टी ने संदीप साकेत, अनुषा नंदकुमार, आयुष त्रिवेदी, विधि घोडगावंकर और संचित बेद्रे के साथ मिलकर लिखा है। राइटिंग टीम में कुल 6 लोग शामिल हैं, इसके अलावा भी कुछ नया देखने को नहीं है। सीरीज की कहानी में विलेन को स्थापित करने में करीब 3 एपिसोड बना दिए हैं। जिसे देख ऐसा लगता है कि इसकी जरूरत नहीं थी। सात एपिसोड वाली इस सीरीज को 5 में भी खत्म किया जा सकता था। रोहित शेट्टी ने इस सीरीज को शाश्वत गुप्ता के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। इंडियन पुलिस फोर्स का एक्शन अच्छा है। चेजिंग सीन में गाड़ियां उड़ती हैं। इसमें पूरा रोहित शेट्टी यूनिवर्स है, लेकिन सीरीज में मजा नहीं है। सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी वाला जादू यहां रोहित के पास से गायब लगता है।
उबाऊ सीरीज में रोहित शेट्टी यूनिवर्स
सीरीज सात एपिसोड की है, इसमें एक्शन और थ्रिल है। फिल्म पुलिस फोर्स पर बेस्ड है, लेकिन कहानी पूरी तरह से पुरानी है। इसमें बहुत ढीलापन भी है, कहीं कहीं यह उबाऊ भी लगती है। आप रोहित शेट्टी के फैन हैं तो आप इसे देख सकते हैं। बाकी लोग इसे अपने रिस्क पर देख कर खुद की राय बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021